BHIND NEWS: मारपीट की रिपोर्ट लिखाने पर दूसरे दिन बंदूकों से ताबड़तोड़ फायरिंग की

Bhind News: नईदुनिया प्रतिनिधि, भिंड। पावई थाना अंतर्गत डिडौना गांव में बुधवार दोपहर दो बजे कुछ लोगों ने घर में घुसकर बंदूक से ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। हालांकि घटना में काेई जनहानि तो नहीं हुई है, लेकिन पीड़ित परिवार दहशत में हैं। पुलिस का कहना है, कि दोनों पक्षों में 2007 से विवाद चला आ रहा है। मंगलवार को फरियादी पक्ष ने फायरिंग करने वाले आरोपितों के खिलाफ मारपीट का मामला भी दर्ज कराया था।

संतोष शर्मा पुत्र बाबूराम शर्मा निवासी डिडौना ने बताया कि मंगलवार को वह खेत पर गए थे, यहां उनके साथ नरेंद्र शर्मा उर्फ मटरू, सुरेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र शर्मा उर्फ गुड्डन, अनूप उर्फ छोटू शर्मा निवासी डिडौना ने घेरकर मारपीट कर दी। घटना के बाद वह थाने गए और चारों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर दिसा। फरियादी के मुताबिक बुधवार दोपहर करीब दो बजे वह घर के बाहर बैठे हुए थे, तभी आरोपित आए और बोले कि तुमने रिपोर्ट लिखाकर हमारा क्या कर लिया है। इसी दौरान मुंहवाद होने लगा। आरोपित दौड़कर अपने घर गए और 315 बोर की दो-तीन बंदूक उठा लाए और संतोष सहित अन्य परिजनों को निशाना बनाकर ताबड़ताेड़ फायरिंग कर दी। हालांकि फायरिंग के पहले संतोष घर में घुस गए थे। जिससे जनहानि नहीं हो सकी है। बताया जाता है, कि गोली से फरियादी के घर के बाहर लगे हैंडपंप के पाइप सहित दरवाजा और दीवार में छेद हाे गए हैं। पावई थाना प्रभारी नरेश निरंजन का कहना है, कि फरियादी और आरोपित पक्ष में 2007 से विवाद चल रहा है। फरियादी पक्ष आराेपित पक्ष की हत्या की की। फरियादी कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

2024-05-09T06:35:36Z dg43tfdfdgfd