BHOPAL NEWS: निर्माणाधीन फ्लायओवर से कूदकर कैंसर रोगी ने दी जान

नवदुनिया प्रतिनिधि,भोपाल। नाका हबीबगंज गणेश मंदिर के सामने निर्माणाधीन फ्लायओवर से कूदकर साकेत नगर निवासी 42 वर्षीय अर्नव पाल ने जान दे दी। 27 अप्रैल को कूदने के कारण वह गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा था। सोमवार सुबह उनकी इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने जांच के दौरान पाया कि वह छह साल के मुंह के कैंसर की बीमारी से जूझ रहे थे, उसे असहनीय दर्द से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठाया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हबीबगंज थाने के एसआइ रमेश सिंह ने बताया कि अर्नव पाल एक साल पहले निजी कंपनी में नौकरी करते थे, फिलहाल कोई काम नहीं कर रहे थे। वह अपनी पत्नी और इकलौते बेटे के साथ रहते थे। 2018 में उनका मुंह के कैंसर निकला था, उसका इलाज के बाद कर रहे थे, सर्जरी वह कुछ ठीक हो गए थे, 2023 में मुंह का कैंसर फिर से वापस आ गया। इस बार इलाज के बाद उनको आराम नहीं मिल रहा था। इससे वह बेहद तनाव में चले गए थे, इसी को लेकर वह 27 अप्रैल को वह घर से बिना बताए निकल गए थे और निर्माणाधीन फ्लायओवर ऊपर पहुंचे और कूद गए थे। इसके उनके कमर के नीचे के हिस्से में चोट लगी थी, उन्हें पहले निजी अस्पताल में भर्ती कराया था,लेकिन उनकी पहचान नहीं हो पाई थी तो उनको एम्स में रेफर किया गया था, इधर,उनके स्वजन उनकी तलाश कर रहे थे तो 28 अप्रैल को उनकी गुमशुदगी बागसेवनिया थाने में दर्ज कराई गई थी। दो मई को स्वजनों को उनके एम्स में भर्ती होने की जानकारी मिली थी, स्वजनों ने उनसे मुलाकात की ,लेकिन वह बात नहीं कर पा रहे थे। सोमवार उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

2024-05-07T08:43:46Z dg43tfdfdgfd