BHOPAL NEWS: स्पाट फाइन में बनाए 165 प्रकरण वसूले 48 हजार

नवदुनिया प्रतिनिधि, भोपाल। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था को बनाए रखने हेतु निरंतर निरीक्षण एवं निगरानी की जा रही है। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर कचरा, गंदगी फैलाने वालों, प्रतिबंधित पालीथीन, सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग करने वालों, भवन निर्माण एवं सीएंडडी वेस्ट सड़कों व अन्य सार्वजनिक स्थलों पर रखने वालों व हरित अपशिष्ट फैलाने वालों के खिलार्फ स्पाट फाइन की कार्यवाही भी निरंतर की जा रही है।

शुक्रवार को निगम अमले ने जोन क्रमांक 7 खजूरी बायपास क्षेत्र में कबाड़ी द्वारा प्लास्टिक व ई-वेस्ट युक्त कचरा जलाने पर 10 हजार रुपये जुर्माना किया। साथ ही ग्रीन नेट लगाए बिना निर्माण कार्य कर वायु की गुणवत्ता को नुकसान पहुंचाने वाले दो प्रकरणों में पांच हजार 500 रुपये की राशि वसूल की। दिनभर चली कार्यवाही के दौरान कुल 165 प्रकरणों बनाए गए। जिनसे 48 हजार 100 रुपये की राशि स्पाट फाईन के रूप में वसूल की गई।

2024-05-03T16:15:08Z dg43tfdfdgfd