BIHAR BED CET 2024: बिहार बीएड सीईटी 2024 रजिस्ट्रेशन शुरू, कैसे करें आवेदन, योग्यता, फीस, DIRECT LINK चेक करें

Bihar BEd CET 2024: ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा की ओर से बिहार बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी-बीईडी) 2024 के लिए योग्य उम्मीदवारों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गये हैं। योग्य उम्मीदवार 26 मई, 2024 तक ऑफिशियल वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in के माध्यम से परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। लेट फीस के साथ फॉर्म भरने की लास्ट डेट 2 जून है।

Bihar BEd CET 2024: परीक्षा 25 जून को

बीएड कॉमन एंट्रेंस टेस्ट (सीईटी-बीईडी) 2024 के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट 1 से 4 जून तक अपने फॉर्म में बदलाव कर सकते हैं। परीक्षा 25 जून को आयोजित होगी और एडमिट कार्ड 17 जून 2024 को जारी होंगे।

Bihar BEd CET 2024: पात्रता मापदंड, योग्यता

ग्रेजुएशन की डिग्री (10+2+3) और साइंस/सोशल साइंस/मानविकी/कॉमर्स में मास्टर डिग्री या 55% के साथ साइंस और मैथ्स में विशेषज्ञता के साथ इंजीनियरिंग/टेक्नोलॉजी में ग्रेजुएशन में कम से कम 50% अंकों वाले उम्मीदवार दो वर्षीय बी.एड. (सीईटी-बी.एड.) के लिए प्रवेश परीक्षा के लिए आवेदन करने के पात्र हैं।

Bihar BEd CET 2024: आवेदन शुल्क

जनरल कैटेगरी- 1000 रुपये

दिव्यांग, ईबीसी, बीसी/महिला ईडब्ल्यूएस कैटेगरी- 750 रुपये

एससी, एसटी कैटेगरी- 500 रुपये

Bihar BEd CET 2024 Direct link to apply

Bihar BEd CET 2024 official notification link

बिहार बीएड सीईटी 2024 के लिए आवेदन कैसे करें?

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर जाएं।
  • अब होमपेज पर बिहार बीएड सीईटी 2024 रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना रजिस्टेशन करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं।
  • दिये गये फॉर्मेट में फॉर्म भरें, फीस पेमेंट करें और फॉर्म सबमिट करें।
  • कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट ले कर सुरक्षित रख लें।
  • अधिक जानकारी के लिए कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट biharcetbed-lnmu.in पर विजिट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

NEET UG 2024 Exam: नीट यूजी 5 मई को, ड्रेस कोड, एग्जाम डे इंपोर्टेंट गाइडलाइन और रिपोर्टिंग का समय यहां चेक करें

हार्वर्ड से MBA, 17000 Cr संपत्ति,आनंद महिंद्रा जीते हैं शानदार जिंदगी

2024-05-04T12:36:56Z dg43tfdfdgfd