BIHAR DSP TRANSFER POSTING: बिहार में 11 डीएसपी इधर से उधर; पीरो, इमामगंज, राजगीर और मोहनिया में नए SDPO

पटना: बिहार में तबादलों का दौर जारी है। आईएएस आईपीएस के बाद अब 11 डीएसपी इधर से उधर हुए हैं। गृह विभाग ने 11 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला किया है। भोजपुर, गया, नालंदा और कैमूर के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बदल गए हैं। सीआईडी के डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह को पीरो भेजा गया है। प्रदीप कुमार को मोहनिया एसडीपीओ की जिम्मेदारी दी गई है। खुर्शीद आलम को नालंदा ट्रैफिक डीएसपी बनाया गया है।

प्रदीप कुमार मोहनिया के एसडीपीओ

सीआईडी में कार्यरत डीएसपी कृष्ण कुमार सिंह को पीरो का नया एसडीपीओ बनाया गया है। बिहार पुलिस अकादमी के डीएसपी अमित कुमार को इमामगंज का और नालंदा के ट्रैफिक डीएसपी सुनील कुमार सिंह को नालंदा का नया एसडीपीओ नियुक्त किया गया है। नालंदा के मौजूदा एसडीपीओ प्रदीप कुमार को मोहनिया का एसडीपीओ बनाया गया है। पीरो के एसडीपीओ रहे राहुल सिंह को एसटीएफ डीएसपी और इमामगंज के एसडीपीओ अमित कुमार को पटना का नया ट्रैफिक डीएसपी बनाया गया है।

खुर्शीद आलम बने नालंदा का ट्रैफिक डीएसपी

गया के डीएसपी विधि-व्यवस्था खुर्शीद आलम को नालंदा का ट्रैफिक डीएसपी और पदस्थापन की प्रतीक्षा कर रहे फिरोज आलम को डायल-112 का डीएसपी बनाया गया है। मोहनिया एसडीपीओ दिलीप कुमार को बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-16, पटना का डीएसपी नियुक्त किया गया है। सीआईडी के डीएसपी रहे रविप्रकाश सिंह को गया का डीएसपी विधि-व्यवस्था बनाया गया है। हाल ही में डीएसपी पद का प्रभार पाने वाले वीरेंद्र प्रसाद महतो को विशेष निगरानी इकाई का डीएसपी बनाया गया है। बता दें नीतीश सरकार कुछ दिनों से लगातार प्रशासनिक अधिकारियों को ट्रांसफर कर रही है। इसी क्रम में डीएसपी का भी तबादला हुआ है।

सभी लेटेस्ट न्यूज़, बिज़नेस न्यूज़, लोकल न्यूज़, स्पोर्ट्स न्यूज़, दैनिक राशिफ़ल और लाइफस्टाइल अपडेट्स के लिए जुड़ें नवभारत टाइम्स से. हर तरह के वीडियो और रील्स देखें TimesXP पर.

2024-09-20T00:23:10Z dg43tfdfdgfd