BIHAR VOTING PERCENTAGE: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में 60 प्रतिशत मतदान, दो बूथों के EVM से छेड़छाड़; FIR दर्ज

राज्य ब्यूरो, पटना। Bihar Third Phase Voting Percentage तीसरे चरण में पांच लोकसभा क्षेत्रों में शाम छह बजे तक कुल 60 प्रतिशत मतदान हुआ। फिलहाल यह मतदान पिछले 2019 के लोकसभा चुनाव 61.22 प्रतिशत से करीब 1.22 प्रतिशत कम है। हालांकि, कई मतदान केंद्रों पर शाम छह बजे के बाद भी मतदान जारी था। ऐसे में मतदान का आंकड़ा बढ़ने की संभवना है।

तीसरे चरण में झंझारपुर लोकसभा क्षेत्र में 55.50 प्रतिशत, सुपौल लोकसभा क्षेत्र में 62.40 प्रतिशत, अररिया लोकसभा क्षेत्र में 62.80 प्रतिशत, मधेपुरा लोकसभा क्षेत्र में 61.00 प्रतिशत और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र में 58.20 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के दौरान दो बूथों पर इवीएम से छेड़छाड़ की गई है। इसको लेकर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने दी जानकारी

तीसरे चरण के मतदान के बाद मुख्य निर्वाचन अधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि कुल 12225 कंट्रोल यूनिट, 12179 बैलेट यूनिट और 13323 वीवीपैट का उपयोग किया गया। इसमें मॉकपोल के दौरान 57 कंट्रोल यूनिट, 18 बैलेट यूनिट और 71 वीवीपैट को बदला गया।

वोटिंग के दौरान 18 कंट्रोल यूनिट, 18 बैलेट यूनिट और 96 वीपीपैट को बदलना पड़ा। मतदान में आपात स्थिति से निबटने के लिए एक एयरएंबुलेंस की तैनाती की गई थी। तीसरे चरण में 45 माडल मतदान केंद्र, 32 पूर्ण रूपेण महिलाओं द्वारा संचालित बूथ और 29बूथों का संचालन दिव्यांग जनों द्वारा किया गया।

इस चरण में 5039 बूथों से लाइव वेबकास्टिंग की गई। इस चरण में कुल 54 प्रत्याशी जिसमें 51 पुरुष और तीन महिला प्रत्याशी शामिल हैं। तीसरे चरण में कुल 98,60397 मतदाता थे जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 5129473 जबकि महिला मतदाताओं की संख्या 4730602 और थर्ड जेंडर मतदाता 322 थे।

सीईओ ने बताया कि अररिया जिला में 211 बूथों, खगड़िया जिला में 139 बूथों, मधेपुरा जिला में 82 बूथों, मधुबनी जिला में 507 बूथों, सहरसा जिला में 151 बूथों और सुपौल जिला में 457 बूथों अर्थात कुल 1547 बूथों को चिह्नित कर अतिरिक्त कमरा और शेड की व्यस्था की गई।

उन्होंने बताया कि पूर्व में 1274 बूथों की जगह सिर्फ 167 बूथों पर मतदान शाम चार बजे तक कराया गया जबकि शेष 1107 बूथों पर मतदान शाम छह बजे तक हुआ। तीसरे चरण में कुल नौ बूथों पर मतदान का बहिष्कार किया गया। इसमें खगड़िया लोकसभा के सिमरी बख्तियारपुर के बूथ नौ, 10, 11,12, 13, 57 और 58 के अलावा बेलदौर विधानसबा के बूथ संख्या 182 और 183 सम्मिलित है। मतदान के दौरान कुल 39 शिकायत प्राप्त हुई जिसे समय पर निष्पादित कर दिया गया।

दो कर्मियों का मतदान के दौरान निधन

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि अररिया जिला के पलासी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय, पचैली में चुनावी ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड के जवान महेंद्र साह की हर्ट अटैक से मौत हो गई। पार्थिव शरीर को पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौप दिया गया। इसी प्रकार सुपौल जिला के निर्मली विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 158 के पीठासीन अधिकारी शैलेंद्र कुमार की हृदयगति रुक जाने के कारण मौत हो गई। उनका भी पोस्टमार्टम के बाद पार्थिव शरीर परिजनों को सौंप दिया गया। दोनों कर्मियों को अनुग्रह अनुदान के भुगतान की कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: 'नीतीश कुमार ने कभी...', JDU उम्मीदवार के सामने सम्राट चौधरी का दावा; विजय सिन्हा भी थे मौजूद

ये भी पढ़ें- Bihar Politics: लोकसभा चुनाव के बीच जदयू-बसपा को बड़ा झटका, लालू यादव ने कर दिया 'खेला'

2024-05-07T15:11:24Z dg43tfdfdgfd