BILASPUR CRIME NEWS: दरगाह परिसर से दानपेटी चोरी कर भागने वाले गिरफ्तार

नईदुनिया न्यूज,बिलासपुर। रतनपुर के जूना शहर स्थित दरगाह परिसर से दानपेटी चोरी करने वाले दो युवकों को रतनपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार युवकों के कब्जे से 510 रुपये और स्कूटी जब्त की गई है। आरोपित युवकों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया है।

रतनपुर थाना प्रभारी व आइपीएस अजय कुमार ने बताया कि करैहापारा में रहने वाले मिर्जा अशरफ बेग हजरत मूसा शहीद दरगाह कमेटी के अध्यक्ष हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि गुरुवार की सुबह जब दरगाह के खादिम पहुंचे तो दानपेटी गायब थी। खादिम ने इसकी जानकारी दरगाह कमेटी के सदस्यों को दी। दरगाह कमेटी के सदस्यों ने सीसीटीवी का फुटेज जांच की तो दो युवक रात तीन बजे के करीब दरगाह परिसर में जाते दिखे। इसके बाद वे दानपेटी लेकर जाते हुए भी दिखाई दिए। दरगाह कमेटी के सदस्यों ने पूरे मामले की शिकायत रतनपुर थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच शुरू कर दी। फुटेज में दिखाई दे रहे युवकों की पहचान राहुल उर्फ रघुवीर गोस्वामी(23) निवासी शिव टाकीज चौक टिकरापारा और विनय कुमार लहरे(20) निवासी भवानी नगर सिरगिट्टी के रूप में हो गई। पुलिस की टीम ने दोनों को उनके ठिकाने पर दबिश देकर पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपित युवकों ने चोरी की घटना को अंजाम देकर दानपेटी से मिले नौ हजार रुपयों को बांट लेना बताया। आरोपित युवकों के कब्जे से 510 रुपये और घटना में प्रयुक्त स्कूटी को जब्त किया गया है।

2024-05-05T19:23:20Z dg43tfdfdgfd