BILASPUR NEWS: चुनाव में पहली बार ड्यूटी करेंगे निजी सुरक्षा कर्मी

नईदुनिया न्यूज,बिलासपुर। प्रदेश में होने वाले लोकसभा चुनाव में बल की कमी को देखते हुए पहली बार निजी सुरक्षा कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है। हालांकि, इसके लिए चुनाव आयोग ने अनुमति दी है। ऐसे में उन्हें बतौर एसपीओ पैट्रोलिंग टीम में रखा गया है।

एसपी रजनेश सिंह ने बल की कमी से इनकार किया है। उनका कहना है कि सशस्त्र जवानों के साथ कोटवार और फारेस्ट गार्ड के जवान बूथ पर तैनात रहेंगे। जिला प्रशासन ने बिलासपुर लोकसभा सीट पर चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली है।

मतदाताओं के लिए दो हजार 251 मतदान केंद्र बनाए गए

इस बार करीब 21 लाख मतदाताओं के लिए 2 हजार 251 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। मतदान कराने के लिए 10 हजार कर्मचारी, अधिकारी और सुरक्षा बलों की ड्यूटी लगाई है, जिसमें आइटीबीवी के पांच, सीआरपीएफ के छह, एसएसबी के दो, सीएएफ की दो कंपनियां शामिल हैं। सोमवार शाम से सभी केंद्रों में जवानों की तैनाती कर दी गई है।

2024-05-06T20:57:20Z dg43tfdfdgfd