BILASPUR NEWS: शहर के घरों में पहुंच रहे मटमैले पानी ने बढ़ाई दिक्कत

नईदुनिया प्रतिनिधि, बिलासपुर। अमृत मिशन योजना के तहत बिछाए गए पाइप लाइन से पानी सप्लाई शुरू दी गई है, लेकिन इसके चालू होने से घरों में मटमैला पानी आने की शिकायत सामने आ रही है। पाइप लाइन में काफी मात्रा में मिट्टी जमी हुई है। यही वजह है कि घरों में मटमैला पानी पहुंच रहा रहा है। मंगलवार को भी शहर के विनोबा नगर, गोड़पारा, भारतीय नगर के साथ आस पास के क्षेत्र के घरों में मटमैला पानी पहुंचा। इसकी वजह से प्रभावित क्षेत्र के लोगों को पेयजल की समस्या का सामना करना पड़ा।

सबसे ज्यादा समस्या विनोबा नगर, भारतीय नगर, हेमू नगर, जरहाभाठा, तालापारा, जोरापारा सरकंडा, शांतिनगर आदि क्षेत्र में रहने वाले वार्डवासियों को हुआ। जहां गहरा मटमैला पानी लोगों के घरों में पहुंचा। सुबह के साथ शाम के सप्लाई के दौरान भी इस तरह की समस्या सामने आई है। रहवासियों के मुताबिक पानी इतना मटमैला आ रहा है कि उसे किसी भी हालत में पीना तो दूर की बात है, अन्य प्रकार से भी उपयोग करते नहीं बन रहा है। रोजाना शहर के किसी न किसी क्षेत्र से मटमैला पानी आने की शिकायत सामने आ रही है। वहीं नगर निगम प्रबंधन का कहना है कि जल्द ही समस्या दूर कर दी जाएगी।

अमृत मिशन प्रोजेक्ट की पाइप लाइन में जमी मिट्टी की वजह से ऐसा हो रहा है। कुछ दिनों में मिट्टी निकल जाएगी। इसके बाद साफ पानी की सप्लाई निर्बाध रूप से होता रहेगा। लेकिन जब तक ऐसा नहीं होता है तब तक शहरवासियों को मटमैले पानी की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। कई बार इसकी वजह से शहरवासियों को पीने का पानी तक के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है।

इस वजह से हो रही परेशानी

अमृत मिशन प्रोजेक्ट के तहत शहर के सभी पानी टंकियों को अमृत मिशन की पाइप लाइन से जोड़ने का काम पूरा कर लिया गया है। एक तरह से प्रोजेक्ट के तहत घरों में पानी पहुंचाने का काम पूरा हो गया है। ऐसे में बीच-बीच में नए पाइप लाइन से पानी सप्लाई कर टेस्ट किया जा रहा है। लेकिन इसमें यह दिक्कत सामने आ रही है, क्योंकि जब पाइप लाइन को बिछाया गया उस समय पाइप लाइन की सफाई नहीं की गई थी। पाइप लाइन को बिछाने के समय बड़े और चौड़े पाइप की फीटिंग के समय भी पाइप में मिट्टी जाने से नहीं रोका गया था। बड़े पैमाने में मिट्टी पाइप लाइन के अंदर रहा है। वहीं अब पानी की सप्लाई करने से यह मिट्टी घरों में पहुंच रहा है। इसी वजह से बीच-बीच में घरों में मटमैला पानी पहुंच रहा है।

2024-05-06T04:24:48Z dg43tfdfdgfd