BIRLA CORPORATION Q4 RESULTS: मार्च तिमाही में मुनाफा 127% बढ़कर ₹193 करोड़

Birla Corporation March Quarter Results: दिग्गज सीमेंट कंपनी बिड़ला कॉरपोरेशन लिमिटेड का मार्च 2024 तिमाही में कंसोलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 127.1 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ 193 करोड़ रुपये हो गया। मार्च 2023 तिमाही में यह 85 करोड़ रुपये था। कंपनी ने कहा कि असामान्य रूप से कमजोर बाजार स्थितियों के कारण तिमाही के दौरान बिजली और ईंधन की कम लागत ने कंस्ट्रक्शन मैटेरियल की कीमत को कम कर दिया। जनवरी-मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 2,682 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की समान अवधि की तुलना में 6.8 प्रतिशत ज्यादा है। मार्च 2023 तिमाही में यह रेवेन्यू 2,512 करोड़ रुपये था।

मार्च 2024 तिमाही में कंपनी का EBITDA (Earnings Before Interest, Taxes, Depreciation, and Amortization) सालाना आधार पर 54.2 प्रतिशत बढ़कर 498 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले मार्च तिमाही में यह 323 करोड़ रुपये था।

कैपेसिटी यूटिलाइजेशन पहुंचा 97% पर

मार्च तिमाही में कंपनी की सीमेंट से कमाई सालाना आधार पर 1.6 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 5,178 रुपये प्रति टन रह गई। एक बयान में, बिड़ला कॉरपोरेशन ने कहा कि महाराष्ट्र में मुकुटबन यूनिट की क्षमता में धीरे-धीरे विस्तार के बाद, इसके सीमेंट डिवीजन ने मार्च तिमाही के लिए 97 प्रतिशत का कैपेसिटी यूटिलाइजेशन हासिल किया।

FY24 में कितना मुनाफा और रेवेन्यू

पूरे वित्त वर्ष 2024 के लिए बिड़ला कॉरपोरेशन का कंसोलिडेटेड रेवेन्यू सालाना आधार पर 10.8 प्रतिशत बढ़कर 9,748 करोड़ रुपये रहा। वित्त वर्ष 2023 में यह 8,795 करोड़ रुपये था। गुजरे वित्त वर्ष में कंपनी का शुद्ध मुनाफा 926.8 प्रतिशत की शानदार बढ़त के साथ 421 करोड़ रुपये हो गया। वित्त वर्ष 2023 में यह 41 करोड़ रुपये था। EBITDA सालाना आधार पर 72.1 प्रतिशत बढ़कर 1,523 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 885 करोड़ रुपये था।

Paytm को एक और झटका, COO और प्रेसिडेंट भावेश गुप्ता ने दिया इस्तीफा

सब्सिडियरी RCCPL क्षमता विस्तार पर 425 करोड़ करेगी खर्च

बिड़ला कॉरपोरेशन के पूर्ण स्वामित्व वाली सहायक कंपनी, RCCPL प्राइवेट लिमिटेड ने दो साल के अंदर अपनी कुंदनगंज यूनिट की क्षमता 1.4 मिलियन टन बढ़ाने के लिए 425 करोड़ रुपये के निवेश को मंजूरी दी है। प्रस्तावित निवेश का एक तिहाई आंतरिक स्रोतों से आएगा। बिड़ला कॉरपोरेशन वित्त वर्ष 2026-27 तक सीमेंट उत्पादन को 25 मिलियन टन तक बढ़ाने के लक्ष्य के साथ क्षमता वृद्धि का अपना अगला चरण शुरू कर रही है। बिड़ला कॉरपोरेशन, MP Birla Group की फ्लैगशिप कंपनी है।

Avenue Supermarts Q4 Results: मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा 20% बढ़कर ₹604 करोड़, रेवेन्यू में भी इजाफा

2024-05-04T15:37:12Z dg43tfdfdgfd