BONUS ISSUE: INOX WIND ने बोनस शेयर को दी मंजूरी, 7% उछले शेयर

Inox Wind share price : आईनॉक्स विंड लिमिटेड के बोर्ड ने बोनस शेयर जारी करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है। कंपनी के मुताबिक शेयरधारकों को हर एक शेयर के बदले तीन बोनस शेयर जारी किए जाएंगे। कंपनी ने आज 25 अप्रैल को यह जानकारी दी है। इस बीच आईनॉक्स विंड के शेयरों में दमदार रैली आई है। इस समय यह स्टॉक 7.19 फीसदी की तेजी के साथ 646.10 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक हो गया है। स्टॉक का 52-वीक हाई 658.50 रुपये और 52-वीक लो 103 रुपये है।

रिकॉर्ड डेट समेत अन्य डिटेल

बोनस इश्यू की रिकॉर्ड डेट अभी तय नहीं की गई है। यह कंपनी द्वारा घोषित पहला बोनस इश्यू है। कंपनी आईनॉक्स विंड एनर्जी के प्रत्येक 10 इक्विटी शेयरों के लिए आईनॉक्स विंड के 632 इक्विटी शेयर भी जारी करेगी। इसके अलावा, आईनॉक्स विंड एनर्जी लिमिटेड के प्रत्येक 10 शेयर वारंट के लिए ₹847 प्रत्येक के इश्यू प्राइस के साथ 632 शेयर वारंट भी जारी किए जाएंगे।

पिछले साल, आईनॉक्स विंड के बोर्ड ने आईनॉक्स विंड एनर्जी को आईनॉक्स विंड में मर्ज कनरे की योजना को मंजूरी दी थी। आईनॉक्स विंड एनर्जी के शेयरधारकों को प्रत्येक 10 शेयरों के लिए आईनॉक्स विंड के 158 इक्विटी शेयर प्राप्त हुए। इसके अलावा, आईनॉक्स विंड एनर्जी के 10 शेयर वारंट भी ₹847 प्रति शेयर के हिसाब से जारी किए गए।

कैसा रहा है Inox Wind के शेयरों का प्रदर्शन

Inox Wind के शेयरों में पिछले एक महीने में 27 फीसदी की तेजी आई है। पिछले 6 महीने में स्टॉक ने 209 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है। इस साल अब तक कंपनी के शेयर 23 फीसदी भाग चुके हैं। पिछले एक साल में इसने 520 फीसदी का शानदार मुनाफा कराया है। इतना ही नहीं, पिछले 4 सालों में स्टॉक ने 2390 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है।

2024-04-25T11:15:56Z dg43tfdfdgfd