BPCL Q4 RESULTS: मार्च तिमाही में 30% घटा मुनाफा, बोनस इश्यू और डिविडेंड का ऐलान

भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL) ने आज 9 मई को वित्तीय वर्ष 2023-24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 30 फीसदी घट गया है। कंपनी ने इस दौरान 4789.57 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया है। सरकारी तेल कंपनी ने पिछले साल की समान अवधि में 6870.47 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया था। बीपीसीएल के शेयरों में आज 4.58 फीसदी की गिरावट आई है। यह स्टॉक BSE पर 592.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ है।

BPCL के रेवेन्यू में मामूली गिरावट

31 मार्च 2024 को समाप्त तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू मामूली गिरावट के साथ 1.32 लाख करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 1.33 लाख करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान कमजोर मार्जिन और कच्चे तेल की कीमतों में अस्थिरता के बीच कंपनी के मुनाफे में गिरावट आई है। मार्च के मध्य में अन्य OMC के बीच BPCL ने देश में डीजल और पेट्रोल की कीमतों में 2 रुपये प्रति लीटर की कटौती की थी, जिससे कंपनी के मार्जिन पर भी असर पड़ा।

Q4 में EBITDA गिरकर 7,884.14 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले साल 10,526.73 रुपये था। कंपनी ने कहा कि FY24 के लिए बीपीसीएल का एवरेज ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) 14.14 डॉलर प्रति बैरल रहा, जबकि पिछले वर्ष की इसी अवधि के दौरान यह 20.24 डॉलर प्रति बैरल था।

बोनस इश्यू और डिविडेंड का ऐलान

बीपीसीएल ने कहा कि उसके बोर्ड ने 1:1 के अनुपात में बोनस शेयर जारी करने की सिफारिश की है। इसका मतलब है कि शेयरधारकों को मौजूदा एक इक्विटी शेयर के बदले एक नया इक्विटी शेयर जारी किया जाएगा। हालांकि, यह पोस्टल बैलेट के माध्यम से शेयरधारकों के अप्रुवल के अधीन है। कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में कहा, "बोनस शेयर प्राप्त करने के लिए शेयरधारकों की पात्रता तय करने के लिए बोर्ड ने शनिवार, 22 जून 2024 को रिकॉर्ड डेट तय की है।"

कंपनी के बोर्ड ने वर्ष 2023-24 के लिए 21 रुपये प्रति इक्विटी शेयर (प्री-बोनस) के फाइनल डिविडेंड की भी सिफारिश की है। यह बोनस के बाद 10.5 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड होगा।

2024-05-09T14:39:27Z dg43tfdfdgfd