BUZZING STOCKS: टाटा पावर से लेकर L&T तक, आज इंट्राडे में इन 10 शेयरों पर निवेशक रखें नजर

Buzzing Stocks in news: सेंसेक्स और निफ्टी के आज 9 मई को लगभग सपाट खुलने की उम्मीद है। गिफ्ट निफ्टी से मिल रहे संकेतों के मुताबिक, निफ्टी इंडेक्स आज करीब 4 अंकों की मामूली बढ़त के साथ कारोबार की शुरुआत कर सकता है। इस बीच आइए उन 10 शेयरों पर एक नजर डालते हैं, जिनमें आज के कारोबार के दौरान सबसे अधिक हलचल देखने को मिल सकती है। इन शेयरों में एलएंडटी से लेकर टाटा पावर और विप्रो तक शामिल हैं।

1. लर्सन एंड टुब्रो (L&T)

L&T का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 4,396 करोड़ रुपये रहा। वहीं रेवेन्यू इसी दौरान 15 फीसदी बढ़कर 67,079 करोड़ रुपये रहा। मार्च तिमाही के दौरान इंटरनेशनल बिजनेस का रेवेन्यू में हिस्सा 45 प्रतिशत था। इसके अलावा कंपनी के बोर्ड ने हर शेयर पर 28 रुपये के डिविडेंड देने की सिफारिश की है।

2. टाटा पावर (Tata Power)

टाटा ग्रुप की इस कंपनी का मार्च तिमाही में शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 15.1 फीसदी बढ़कर 895.2 करोड़ रुपये रहा। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 27.2 फीसदी बढ़कर 15,846.6 करोड़ रुपये रहा। हालांकि फ्यूल की लागत बढ़ने से कंपनी का ऑपरेटिंग मार्जिन कम हुआ है।

3. टीवीएस मोटर कंपनी (TVS Motor Company)

कंपनी का मार्च तिमाही में स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 18.3 फीसदी बढ़कर 485.4 करोड़ रुपये रहा। वहीं रेवेन्यू इस दौरान 23.7 फीसदी बढ़कर 8,168.8 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही के दौरान उसका टोटल सेल्स वॉल्यूम 22.4 फीसदी बढ़कर 10.63 लाख यूनिट्स रहा।

4. एचडीएफसी लाइफ इंश्योरेंस कंपनी (HDFC Life Insurance Company)

भारतीय बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (IRDAIs) ने कंपनी के बोर्ड के अध्यक्ष के रूप में केकी मिस्त्री की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है। इसी साल 18 अप्रैल को बोर्ड ने केकी एम. मिस्त्री को चेयरमैन नियुक्त किया था।

5. बीएसई (BSE)

बीएसई का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 20.6 फीसदी बढ़कर 106.9 करोड़ रुपये रहा। वहीं रेवेन्यू इस दौरान 110.4 फीसदी बढ़कर 544.8 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने हर शेयर पर 15 रुपये के डिविडेंड का ऐलान किया है।

6. विप्रो (Wipro)

कंपनी ने एंटरप्राइज-रेडी GenAI-आधारित बिजनेस ऑटोमेशन सॉल्यूशंस को तैनात करने के लिए कॉग्निटोस इंक के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है। इसके अलावा, विप्रो की कॉर्पोरेट इनवेस्ट यूनिट, विप्रो वेंचर्स ने सीरीज ए फंडिंग राउंड के हिस्से के रूप में कोग्निटोस में निवेश किया है।

7. आज इन कंपनियों के आएंगे नतीजे

एचपीसीएल, एसबीआई, रेन इंडस्ट्रीज, एबॉट इंडिया, एस्कॉर्ट्स कुबोटा, बीपीसीएल, एशियन पेंट्स, वर्धमान टेक्सटाइल्स, अल्काइल एमाइन्स केमिकल्स, टिमकेन इंडिया, रिलैक्सो फुटवियर्स, इंडियन ओवरसीज बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, महानगर गैस, कंप्यूटर एज मैनेजमेंट सर्विसेज, एलेम्बिक फार्मास्यूटिकल्स, क्वेस कॉर्प इंटेलेक्ट डिजाइन एरेना, ओरिएंट इलेक्ट्रिक आज अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी करेंगी।

8. गुजरात राज्य पेट्रोनेट (Gujarat State Petronet)

कंपनी का शुद्ध मुनाफा मार्च तिमाही में सालाना आधार पर 22.2 फीसदी बढ़कर 663.1करोड़ रुपये रहा। वहीं रेवेन्यू इस दौरान 6 फीसदी बढ़कर 4,532.2 करोड़ रुपये रहा।

9. रेल विकास निगम (Rail Vikas Nigam)

रेलवे कंपनी को 167.3 करोड़ रुपये का एक नया ऑर्डर मिला है। यह ऑर्डर साउथ ईस्टर्न रेलवे के इलेक्ट्रिक डिपार्टमेंट से मिला है।

10. एनटीपीसी (NTPC)

इसकी सहायक कंपनी एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी ने रिन्यूएबल एनर्जी पार्कों और परियोजनाओं के विकास के लिए "महात्मा फुले नवीकरणीय ऊर्जा और बुनियादी ढांचा प्रौद्योगिकी" के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए।

यह भी पढ़ें- Election Stocks : चुनावी रण में कमाई का प्रण वाले इन शेयरों पर लगाएं दांव, चमक जाएगी किस्मत

2024-05-09T03:38:15Z dg43tfdfdgfd