CGBSE 10TH RESULT 2024: कुछ घंटों में जारी होगा रिजल्ट, जानें कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड

Chhattisgarh Board 10th Result 2024: छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CGBSE) कुछ ही घंटों में कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी कर देगा. बोर्ड की ओर से जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक, रिजल्ट आज दोपहर 12:30 बजे जारी किया जाएगा. इसके अलावा बोर्ड कक्षा 12वीं के हर एक स्ट्रीम के टॉपर की भी घोषणा करेगा. ऐसे में परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाकर अपने स्कोर देख सकेंगे और अपना रिपोर्ट कार्ड भी डाउनलोड कर सकेंगे.

इस समय हुआ था परीक्षा का आयोजन

इस साल छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 2 मार्च से 22 मार्च के बीच आयोजित की गई थीं, जबकि कक्षा 12वीं की परीक्षाओं का आयोजन 1 मार्च से 23 मार्च के बीच किया गया था. वहीं, इस साल लगभग 8 लाख स्टूडेंट्स छत्तीसगढ़ बोर्ड की कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे.

CGBSE 10th Result 2024: कैसे चेक करें छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2024?

स्टेप 1: स्टूडेंट्स सबसे पहले छत्तीसगढ़ बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाएं.

स्टेप 2: इसके बाद छत्तीसगढ़ बोर्ड के रिजल्ट पोर्टल पर जाएं.

स्टेप 3: अब आप यहां दिए गए 'छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं रिजल्ट 2024' के लिंक पर क्लिक करें.

स्टेप 4: यहां आप अपना रोल नंबर और अन्य क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके लॉगिन करें.

स्टेप 5: आपका छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं का रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा.

स्टेप 6: आप भविष्य के लिए अपने छत्तीसगढ़ बोर्ड का रिपोर्ट कार्ड डाउनलोड करके उसका प्रिंटआउट निकाल लें.

पास होने के लिए इतने मार्क्स लाना जरूरी

छत्तीसगढ़ बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा पास करने के लिए सभी छात्रों को प्रत्येक विषय में 100 में से मिनिमम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. इसके अलावा छात्रों को थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों परीक्षाओं को पास करना होगा. 

कक्षा 10वीं के छात्रों को ग्रेडिंग सिस्टम से मिलेंगे मार्क्स

वहीं, छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की कक्षा 10वीं के परिणामों के लिए ग्रेडिंग सिस्टम के अनुसार, 100 से 91 अंकों के बीच स्कोर करने वाले सभी छात्रों को ग्रेड A1 दिया जाएगा, जबकि 81 से 90 के बीच अंक हासिल करने वालों को ग्रेड A2 प्राप्त होगा. 71 से 80 के बीच स्कोर करने वाले छात्रों को ग्रेड B1, 61 से 70 तक ग्रेड B2, 51 से 60 तक ग्रेड C1, 41 से 50 तक ग्रेड C2 और 33 से 40 तक ग्रेड D प्राप्त होगा. किसी भी विषय में 33 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले छात्रों को ग्रेड E1 दिया जाएगा.

2024-05-09T04:35:15Z dg43tfdfdgfd