CGBSE BOARD CLASS 10TH, 12TH RESULT 2024 LINK: छत्‍तीसगढ़ 12वीं बोर्ड में 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी हुए सफल, लड़कियों ने फिर मारी बाजी

रायपुर। CGBSE CG Board 12th Result 2024 Direct Link: छत्‍तीसगढ़ बोर्ड 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी कर दिया गया। हर बार की तरह इस बार भी लड़कियों ने बाजी मारी। वर्ष 2024 में 12वीं की बोर्ड परीक्षा 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए। इसमें लड़कियों का प्रतिशत 83.72 रहा, जबकि 76.91 प्रतिशत लड़के सफल रहे। वहीं 12वीं बोर्ड परीक्षा में महासमुंद की महक अग्रवाल ने 97.40 अंकों के साथ टाप किया।

CG Board 10th 12 Result 2024: छत्‍तीसगढ़ बोर्ड की सचिव पुष्‍पा साहू ने बताया कि हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा वर्ष 2024 में कुल 2,61,077 परीक्षार्थी पंजीकृत हुये। इनमें से 2,58,704 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये, जिनमें से 1,13,210 बालक तथा 1,45,494 बालिकायें सम्मिलित हुई, जिनमें से 2,58,575 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम घोषित किये गये।

घोषित परीक्षा परिणाम में से उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की कुल संख्या 2,08,789 है अर्थात् कुल 80.74 प्रतिशत परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुये। उत्तीर्ण बालिकाओं का प्रतिशत 83.72 तथा बालकों का प्रतिशत 76.91 है। परीक्षा परिणाम घोषित परीक्षार्थियों में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 88,101 (34.07 प्रतिशत) है, द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 1,09,185 (42.22 प्रतिशत) है तथा तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण परीक्षार्थियों की संख्या 11,498 (4.45 प्रतिशत) है।

5 परीक्षार्थी पास श्रेणी में उत्तीर्ण हुये हैं। 22,232 परीक्षार्थियों को पूरक की पात्रता है। कुल 129 परीक्षार्थियों के परिणाम विभिन्न कारणों से रोके गये, जिसमें 31 परीक्षार्थियों के परिणाम नकल प्रकरण के कारण, 96 परीक्षार्थी पात्रता के अभाव में परीक्षा आवेदन निरस्त किये गये हैं तथा 02 परीक्षार्थियों के परीक्षा परिणाम जांच

की श्रेणी में रोका गया है। वर्ष 2023 हायर सेकण्डरी स्कूल सर्टिफिकेट मुख्य परीक्षा में कुल 3,23,625 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित हुये थे, जिनमें से 1,43,919 बालक तथा 1,79,706 बालिकायें सम्मिलित हुई थीं। सम्मिलित परीक्षार्थियों के उत्तीर्ण का प्रतिशत 79.96% था। इस प्रकार गतवर्ष से इस वर्ष परीक्षा परिणाम में लगभग 0.78 प्रतिशत की वृद्धि हुई है।

CG Board 10th 12 Result 2024: 12वीं के रिजल्‍ट घोषित होने के बाद परीक्षा‍र्थी अपना परिणाम CGBSE की आफिशियल वेबसाइट cgbse.nic.in या cg.results.nic.in पर चेक कर सकेंगे। बतादें कि इस बार छत्‍तीसगढ़ 12वीं बोर्ड परीक्षा में 2 लाख 61 हजार परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। वहीं पिछले वर्ष के नतीजों की बात करें तो 2023 में 79.96 प्रतिशत परीक्षार्थी 12वीं में सफल हुए थे। वहीं छत्‍तीसगढ़ माध्‍यमिक शिक्षा मंडल ने परीक्षार्थियों में रिजल्‍ट को लेकर डर को दूर करने के लिए हेल्‍पलाइन शुरू की है।

परीक्षार्थी ऐसे करें रिजल्‍ट (CG Board Result Check Online With Roll Number)

- 12वीं बोर्ड के परीक्षार्थियों को रिजल्‍ट देखने के लिए सबसे पहले CGBSE की वेबसाइट cgbse.nic.in पर जाना होगा।

- इसके बाद स्‍क्रीन विंडो पर दिख रहे 12वीं के लिंक पर क्लिक करें।

- इसके बाद 12वीं के बाद अपना रोल नंबर दर्ज करें।

- रोल नंबर दर्ज करते ही स्‍क्रीन पर 12वीं का रिजल्‍ट दिखने लगेगा।

- 1२वीं के छात्र इसे चेक करने के बाद डाउनलोड भी कर सकेंगे।

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने दी अग्रिम बधाई

मुख्‍यमंत्री विष्‍णुदेव साय ने परीक्षा परिणाम घोषित होने से पहले परीक्षार्थियों को अग्रिम शुभकामनाओं के साथ उज्‍जवल भविष्‍य के लिए बधाई दी है। उन्‍होंने एक्‍स हैंडल पर पोस्‍ट कर कहा, प्रिय बच्चों, आज सीजी बोर्ड के परिणाम आने वाले हैं। जिनके परिणाम अपेक्षा के अनुरूप आयेंगे उन्हें अग्रिम बधाई, अगर किसी कारण आप नंबर की दौड़ में उतने आगे नहीं भी बढ़ पाए हों, तो चिंता की बात नहीं है। निराश होने की आवश्यकता नहीं है। छत्तीसगढ़ सरकार आपके अभिभावक की तरह आपके साथ है। जीवन में सदैव आगे बढ़ें।

2024-05-09T04:35:32Z dg43tfdfdgfd