CGBSE CLASS 10TH RESULT: मैकेनिक की बेटी ने टॉप टेन में बनाई जगह, जेई क्रैक करना चाहती है रिया

नईदुनिया प्रतिनिधि भिलाई। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड रायपुर द्वारा हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी के परीक्षा परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। अभाव के बीच अपने सपनों को तलाशती कुम्हारी की रिया साहू ने कक्षा दसवीं की परीक्षा में टॉप 10 में अपनी जगह बनाई है। कुम्हारी स्वामी आत्मानंद स्कूल की की छात्रा रिया साहू ने आज तक ट्यूशन नहीं किया है। स्कूल में जो पढ़ाई होती थी।

उसके अलावा वह घर पर भी मेहनत करती थी रिया के पिता राकेश साहू की टू व्हीलर मैकेनिक शॉप है, वही मां रिंकी साहू गृहणी है। रिया घर में सबसे बड़ी है। उससे छोटी अनइया साहू कक्षा सातवीं एवं ओम साहू कक्षा दूसरी में अध्यनरत है। रिया का कहना है कि वह जेईई मेंस क्रैक करना चाहती है। उसे नृत्य एवं संगीत का भी शौक है। कुम्हारी शांति नगर में रिया रहती है। जिले में उत्सव का माहौल, इंटरनेट मीडिया पर मिल रही बधाई। ट्यूशन किए बिना ही टॉप 10 सूची में भिलाई की बेटी रिया साहू ने कक्षा दसवीं की परीक्षा में स्थान बनाया है।

2024-05-09T08:35:59Z dg43tfdfdgfd