CHEAPEST SUNROOF CARS: सनरूफ वाली ये खूबसूरत कार, अब 2 नए वेरिएंट में मौजूद

Hyundai ने Exter के दो नए ट्रिम लॉन्च किए हैं. ये नए ट्रिम कंपनी की इस माइक्रो-एसयूवी को सनरूफ के हिसाब से और भी किफायती बनाते हैं. नए Exter S(O)+ की एक्स शोरूम कीमत 7.86 लाख रुपये है, जबकि Exter S+ ऑटोमैटिक की एक्स शोरूम कीमत 8.44 लाख रुपये है.

नया S(O)+ वेरिएंट पहले से मौजूद मैनुअल S(O) और SX वेरिएंट के बीच मौजूद होगा. S(O) वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 7.65 लाख रुपये और SX वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.23 लाख रुपये है. नया S+ ऑटोमैटिक वेरिएंट पहले से मौजूद S ऑटोमैटिक और SX वेरिएंट के बीच में मौजूद होगा. S ऑटोमैटिक वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.23 लाख रुपये और SX वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 8.90 लाख रुपये होगी.

ऑटोकार की रिपोर्ट के मुताबिक अब तक, सिंगल-पैन सनरूफ Exter के SX वेरिएंट में उपलब्ध था. नया S(O)+ वेरिएंट मैनुअल पर सनरूफ को 37,000 रुपये तक और किफायती बनाता है. S+ इसे ऑटोमैटिक वेरिएंट पर 46,000 रुपये तक अधिक किफायती बनाता है.

Exter बाजार में सनरूफ देने वाली दूसरी सबसे सस्ती कार है. इससे पहले टाटा अल्ट्रोज का XMS वेरिएंट आता है. टाटा अल्ट्रोज का XM S की एक्स शोरूम कीमत 7.45 लाख रुपये है. सनरूफ के अलावा, अन्य सभी सुविधाएं इसके नीचे के ट्रिम से आगे बढ़ाई गई है. दोनों नए वेरिएंट में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एंड्रॉयड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8.0-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रियर एसी वेंट, सभी पावर विंडो, एलईडी डीआरएल, फॉलो-मी-होम हेडलैंप जैसे बहुत सारे फीचर्स मिलते हैं.

स्टैंडर्ड सिक्योरिटी फीचर्स की बात करें तो ग्राहकों को Exter में 6 एयरबैग, सभी सीटों के लिए 3-पॉइंट सीट बेल्ट, टीपीएमएस, ईएससी, हिल-स्टार्ट असिस्ट और एबीएस और ईबीडी आदि मिलेंगे हैं. Exter के दोनों नए ट्रिम्स 1.2-लीटर, चार-सिलेंडर पेट्रोल इंजन से लैस हैं, जो 83hp की पावर और 114 Nm टॉर्क पैदा करता है.

2024-09-08T03:11:14Z dg43tfdfdgfd