CRYPTO PRICE: $27000 के नीचे आया BITCOIN, टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो आज ग्रीन जोन में

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज अफरातफरी मची हुई है। मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 में शुमार सिर्फ एक क्रिप्टो, एक्सआरपी (XRP) ग्रीन जोन में है। वहीं जो क्रिप्टो रेड जोन में हैं, उनमें से सिर्फ तीन में गिरावट मामूली है और बाकी सभी में एक फीसदी से अधिक गिरावट है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो यह डेढ़ फीसदी से अधिक टूटकर 27 हजार डॉलर के नीचे आ गया है और क्रिप्टो मार्केट में इसकी हिस्सेदारी भी घटी है। एक बिटकॉइन अभी 1.70 फीसदी की गिरावट के साथ 26,747.64 डॉलर (22.12 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। वहीं दूसरा सबसे बड़ा क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) भी करीब दो फीसदी टूटकर 1900 डॉलर के नीचे आ गया है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 1.46 फीसदी की गिरावट आई है और यह 1.13 लाख करोड़ डॉलर (93.43 लाख करोड़ रुपये) रह गया है। इस एसएमई के शेयरों ने किया कमाल, एंट्री वाले दिन ही आईपीओ निवेशकों का पैसा हुआ डबल वीकली सिर्फ दो क्रिप्टो ग्रीन जोन में मार्केट कैप के हिसाब से टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में वीकली सिर्फ दो क्रिप्टो एक्सआरपी (XRP) और सोलाना (Solana) ग्रीन जोन में है। सात दिनों में एक्सआरपी करीब 11 फीसदी और सोलाना 4 फीसदी मजबूत हुआ है। वहीं दूसरी तरफ एक हफ्ते में सबसे बिटक्वॉइन, बीएनबी और पॉलीगॉन कमजोर हुए हैं। ये तीन क्रिप्टो चार-चार फीसदी से अधिक टूट हैं। एथेरियम सात दिनों में करीब दो फीसदी फिसला है। SEBI के इस नियम ने बढ़ाई 2000 से अधिक शेयरों की दिक्कत, लेकिन एक्सपर्ट्स ने किया स्वागत टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान क्रिप्टो  मौजूदा भाव 24 घंटे में उतार-चढ़ाव बिटक्वॉइन (BitCoin) 26,747.64 डॉलर (-) 1.70% एथेरियम (Ethereum) 1,867.99 डॉलर (-) 1.94% टेथर (Tether) 1.0 डॉलर (-) 0.01% बीएनबी (BNB) 300.57 डॉलर (-) 2.19% यूएसडी क्वॉइन (USD Coin) 0.9998 डॉलर (-) 0.02% एक्सआरपी (XRP) 0.5319 डॉलर 1.31% कार्डानो (Cardano) 0.3738 डॉलर (-) 1.87% डोजेक्वॉइन (Dogecoin) 0.07169 डॉलर (-) 1.78% सोलाना (Solana) 21.57 डॉलर (-) 0.19% पॉलीगॉन (Polygon) 0.8871 डॉलर (-) 1.93% सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में उछाल पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 2689 करोड़ डॉलर (2.22 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 35.36% अधिक रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.05 फीसदी कमजोर हुई है और अब क्रिप्टो बाजार में इसकी 45.84 फीसदी हिस्सेदारी है।

2023-06-05T10:59:35Z dg43tfdfdgfd