CRYPTO PRICE: फीके BITCOIN का बढ़ा दबदबा, ETHEREUM की कम हुई चमक

Crypto Price: क्रिप्टो मार्केट में आज मार्केट कैप के हिसाब से टॉप-10 क्रिप्टो में मिला-जुला रुझान है। सबसे बड़े क्रिप्टो बिटक्वॉइन (BitCoin) की बात करें तो इसकी चमक फीकी पड़ी है लेकिन क्रिप्टो मार्केट में दबदबा बढ़ा है। फिलहाल एक बिटकॉइन अभी 0.30 फीसदी की गिरावट के साथ 64,028.42 डॉलर (53.46 लाख रुपये) के भाव (BitCoin Price) में मिल रहा है। हालांकि दूसरे सबसे बड़े क्रिप्टो एथेरियम (Ethereum) की चमक करीब दो फीसदी फीकी पड़ी है। पूरे क्रिप्टो मार्केट की बात करें तो पिछले 24 घंटे में वैश्विक मार्केट कैप में 0.57% की गिरावट आई है और यह 2.36 लाख करोड़ डॉलर (197.05 लाख करोड़ रुपये) रह गया है।

वीकली टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो रेड

अब वीकली बात करें तो टॉप-10 का सिर्फ एक क्रिप्टो- यूएसडी क्वाइन ही रेड है। हालांकि इसमें भी गिरावट मामूली ही है और यह लगभग फ्लैट भाव पर है। वहीं दूसरी तरफ सात दिनों में सोलाना 21 फीसदी से अधिक, डॉगक्वाइन 16 फीसदी से अधिक, टॉनक्वाइन करीब 15 फीसदी, एक्सआरपी 8 फीसदी से अधिक, बिटक्वॉइन करीब 5 फीसदी, कार्डानो और बीएनबी 4-4 फीसदी से अधिक, एथेरियम करीब ढाई फीसदी मजबूत हुए हैं। वहीं टेथर लगभग फ्लैट भाव पर है।

क्रिप्टो करेंसी के लेन-देन में उछाल

पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो के लेन-देन में तेजी आई है। कॉइनमार्केटकैप पर उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में 7144 करोड़ डॉलर (5.97 लाख करोड़ रुपये) क्रिप्टो का लेन-देन हुआ जो पिछले दिन की तुलना में 19.81% अधिक रहा। पिछले 24 घंटे में क्रिप्टो मार्केट में BitCoin की स्थिति 0.21 फीसदी मजबूत हुई है और क्रिप्टो बाजार में इसकी 53.41 फीसदी हिस्सेदारी है।

टॉप 10 क्रिप्टोकरेंसीज में रूझान

क्रिप्टो मौजूदा भाव 24 घंटे में उतार-चढ़ाव
बिटक्वॉइन (BitCoin)64,028.42 डॉलर(-) 0.30%
एथेरियम (Ethereum)3,096.50 डॉलर(-) 1.80%
टेथर (Tether)1.0 डॉलर0.01%
बीएनबी (BNB)597.45 डॉलर0.79%
सोलाना (Solana)156.45 डॉलर1.62%
यूएसडी क्वॉइन (USD Coin)1.0 डॉलर0.02%
एक्सआरपी (XRP)0.5392 डॉलर0.52%
डॉगक्वॉइन (DogeCoin)0.1584 डॉलर(-) 2.48%
टॉनक्वॉइन (TonCoin)5.96 डॉलर(-) 0.93%
कार्डानो (Cardano)0.4519 डॉलर(-) 2.98%

सोर्स: कॉइनमार्केटकैप, भाव खबर लिखे जाने के समय

2024-05-07T11:47:35Z dg43tfdfdgfd