CUET UG के लिए सिटी स्लिप हुई जारी, जानिए कब आएगा एडमिट कार्ड

CUET UG 2024: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने CUET UG के लिए सिटी स्लिप जारी कर दी है. उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाकर अपनी सिटी स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. सिटी स्लिप के जरिए उम्मीदवार का जिस शहर में एग्जाम होगा उसकी जानकारी दी जाएगी. आइये जानते हैं कि CUET UG के एडमिट कार्ड कब तक जारी किए जाएंगे?

CUET UG 2024 Admit Card कब आएगा?

CUET UG 2024 का आयोजन 15 मई 2024 से शुरू किया जाएगा. एनटीए की ओर से CUET UG 2024 के एडमिट कार्ड मई के दूसरे सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे. आमतौर पर एग्जाम से तीन या चार दिन पहले या उसके आस पास एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाता है. एग्जाम का आयोजन देश के 26 शहरों में टोटल 380 एग्जाम सेंटर्स पर किया जाएगा.

CUET UG 2024 City Slip कैसे डाउनलोड करें?

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जाएं.
  • वहां होम पेज पर मौजूद CUET UG 2024 City Slip लिंक पर क्लिक करें.
  • रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करें.
  • आपकी सिटी स्लिप आपके सामने स्क्रीन पर आ जाएगी.
  • उसे डाउनलोड करें और प्रिंट आउट भी ले सकते हैं.

CUET UG 2024 City Slip के लिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करें- direct link

एनटीए ने जारी किया हेल्पाइन नंबर

सिटी स्लिप या एडमिट कार्ड से जुड़ी किसी भी जरूरी जानकारी के लिए एनटीए ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. किसी भी तरह की मदद के लिए उम्मीदवार 011-40759000 या ईमेल – [email protected] पर संपर्क कर सकते हैं.

250 यूनिवर्सिटी में दिया जाएगा एडमिशन

CUET UG के जरिए लगभग 250 यूनिवर्सिटी में एडमिशन दिया जाएगा. CUET UG एग्जाम में प्राप्त स्कोर के जरिए अंडरग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन दिया जाएगा. CUET UG के दूसरे संस्करण में लगभग 28 लाख छात्रों ने भाग लिया था.  NEET UG के बाद सीयूईटी देश की दूसरी सबसे बड़ी प्रवेश परीक्षा बन गई. CUET UG 2024 में 12वीं बोर्ड एग्जाम में प्राप्त मार्क्स से किसी तरह का कोई वेटेज नहीं दिया जाएगा. बल्कि, CUET UG 2024 में एडमिशन लेने के लिए उम्मीदवार को प्रवेश परीक्षा में ज्यादा से ज्यादा मार्क्स लाने की जरूरत है. इसके लिए उम्मीदवारों का सिर्फ 12वीं पास करना जरूरी है.

2024-05-07T09:00:36Z dg43tfdfdgfd