DABUR Q4 RESULTS: मार्च तिमाही में 16.5% उछला मुनाफा, हर शेयर पर इतना मिलेगा डिविडेंड

Dabur Q4 results: डाबर इंडिया ने आज 2 मई को FY24 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। जनवरी-मार्च तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटे नेट प्रॉफिट 16.5 फीसदी बढ़कर 341 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी ने 292.76 करोड़ रुपये का मुनाफा दर्ज किया था। FMCG कंपनी ने आज एक रेगुलेटरी फाइलिंग में यह जानकारी दी है। डाबर इंडिया के शेयरों में आज 2.61 फीसदी की तेजी आई है और यह स्टॉक BSE पर 520.80 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है। इस तेजी के साथ कंपनी का मार्केट कैप बढ़कर 92,216 करोड़ रुपये हो गया है।

अनुमान से बेहतर रहे Dabur India के नतीजे

डाबर इंडिया ने कहा कि Q4FY24 में कंपनी का कुल रेवेन्यू 2,814.64 करोड़ रुपये रहा, जो एक साल पहले की तिमाही में 2,677.80 करोड़ रुपये से 5.11 फीसदी अधिक है। मार्च तिमाही में कंपनी ने बाजार के अनुमान से बेहतर प्रदर्शन किया है। सात ब्रोकरेज फर्मों के एवरेज अनुमान के मुताबिक कंपनी का रेवेन्यू 2,735 करोड़ रुपये होने की उम्मीद थी। वहीं, जनवरी से मार्च तिमाही में नेट प्रॉफिट 335 करोड़ रुपये होने की उम्मीद जताई गई थी।

2.75 रुपये का डिविडेंड देगी कंपनी

Dabur India ने डिविडेंड की घोषणा भी की है। कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने वित्तीय वर्ष 2023-2024 के लिए प्रति इक्विटी शेयर 2.75 रुपये के फाइनल डिविडेंड की सिफारिश की है। तिमाही के दौरान EBITDA 14 फीसदी की वृद्धि के साथ 467 करोड़ रुपये रहा। EBITDA मार्जिन सालाना आधार पर 130 बीपीएस बढ़कर 16.6 फीसदी हो गया है।

Dabur India के CEO का बयान

डाबर इंडिया के सीईओ मोहित मल्होत्रा ​​ने कहा, "हम डिमांड बढ़ाने और ग्रोथ मोमेंटम बनाए रखने के लिए अपने ब्रांडों के पीछे भारी निवेश कर रहे हैं, जिसमें 33% की वृद्धि हुई है। इससे हमें कई विपरीत परिस्थितियों के बावजूद चौथी तिमाही में स्थिर बिक्री और प्रॉफिट ग्रोथ हासिल करने में मदद मिली है। हमने ऑपरेशनल एक्सीलेंस को बढ़ावा देकर, इनोवेटिव और प्रीमियम प्रोडक्ट्स को डिलीवर करके और लॉन्ग टर्म प्रॉफिटेबल, सस्टेनेबल ग्रोथ की नींव बनाने के लिए अपने रिटेल फूटप्रिंट का विस्तार करके अपनी स्ट्रेटेजिक प्लान पर अमल करना जारी रखा।"

2024-05-02T09:45:49Z dg43tfdfdgfd