DANAPUR TO JASIDIH TRAIN: दानापुर से जसीडीह के बीच चलेगी श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन, पढ़ लीजिए टाइम-टेबल और रूट

संवाद सूत्र, मधुपुर ( देवघर)। Bihar News: श्रावणी मेला के दौरान कांवरियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने आसनसोल - जसीडीह, दानापुर के बीच श्रावणी मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की घोषणा की है। रेलवे ने स्पेशल ट्रेन को शुरू करने का निर्णय यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ से निपटने और सुविधाजनक यात्रा सुनिश्चित करने के उद्देश्य से लिया है।

ये है ट्रेन का टाइम-टेबल

रेल मंडल के पीआरओ ने इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 03553 आसनसोल-दानापुर श्रावणी मेला स्पेशल 29 जुलाई से 19 अगस्त के बीच चार ट्रिप चलेगी। ये ट्रेन प्रत्येक सोमवार को शाम 07:45 बजे आसनसोल से रवाना होगी और दूसरे दिन सुबह 02:15 बजे दानापुर पहुंचेगी।

वहीं 03554 दानापुर-आसनसोल श्रावणी मेला स्पेशल 30 जुलाई से 20 अगस्त के बीच प्रत्येक मंगलवार को सुबह 03:15 बजे दानापुर से रवाना होगी और उसी दिन रात को 09:45 बजे आसनसोल पहुंचेगी। यह ट्रेन मार्ग में दोनों दिशाओं में चित्तरंजन, मधुपुर और जसीडीह स्टेशनों पर रुकेगी। ट्रेन में सामान्य द्वितीय श्रेणी और शयनयान श्रेणी के डिब्बे होंगे।

ये भी पढ़ें

त्योहार पर बिहार जानेवाले यात्रियों को अब नहीं होगी परेशानी, रेलवे ने दिल्ली से चलाई विशेष ट्रेन; जानें टाइमटेबल

Patna News: बिहटा-औरंगाबाद के बीच बिछेगी रेल लाइन, भूमि अधिग्रहण को लेकर नई जानकारी आई सामने

2024-07-27T12:02:33Z dg43tfdfdgfd