DLF का लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट 'DLF PARIVANA WEST' सिर्फ तीन दिन में बिका, जानिए इसकी खास बातें

डीएलएफ का लग्जरी रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट 'डीएलएफ परिवाना वेस्ट' लॉन्च होने के तीन दिन के अंदर बिक गया। डीएलएफ ने इस बारे में बताया है। इस प्रोजेक्ट की वैल्यू करीब 5590 करोड़ रुपये बताई जाती है। यह लग्जरी प्रोजेक्ट गुरुग्राम के सेक्टर 76 और सेक्टर 77 में है। यह करीब 12.572 एकड़ में फैला है। यह डीएलएफ के व्यापक 'डीएलएफ परिवाना' इकोसिस्टम का हिस्सा है। डीएलएफ परिवाना करीब 116.296 एकड़ में फैला है। इससे पहले डीएलएफ ने इस साल जनवरी में परिवाना साऊथ लॉन्च किया था, जो काफी सफल रहा था।

हर 4बीएचके फ्लैट के लिए 3 पार्किंग

डीएलएफ परिवाना वेस्ट में हर 4बीएचके फ्लैट के लिए 3 कार पार्किंग है। पेंटहाउस के लिए चार कारों की पार्किंग है। यह प्रोजेक्ट अरावली रेंज के करीब और प्रस्तावित सफारी पार्क के नजदीक स्थित है। इसमें कुल पांच टावर हैं, जिनमें कुल 795 फ्लैट्स हैं। 4बीएचके अपार्टमेंट और पेंटहाउस वाला यह रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट प्राइवेसी के लिहाज से बेमिसाल है। इसमें कोई दो फ्लैट एक दूसरे के सामने नहीं हैं।

ओपन स्पेस के लिए करीब 80 फीसदी एरिया

डीएलएफ होम डेवलेपर्स के ज्वाइंट मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ बिजनेस अफसर आकाश ओहरी ने बताया कि इस प्रोजेक्ट में एनआरआई ने काफी दिलचस्पी दिखाई है। कंपनी रेजिडेंशियल सेगमेंट में अपनी पैठ बढ़ा रही है। सेक्टर 76 और 77 में डीएलएफ परिवाना साऊथ के पीछे कंपनी की यही सोच थी। इसमें करीब 80 फीसदी एरिया ओपन स्पेस के लिए रखा गया है। इस तरह हर एकड़ में सिर्फ 63 फ्लैट हैं।

यह भी पढ़ें: Godrej Properties मौजूदा वित्त वर्ष में लाएगी 30000 करोड़ का हाउसिंग प्रोजेक्ट, कंपनी ने दी जानकारी

डीएलएफ के शेयरों पर दबाव

डीएलएफ के शेयरों में 9 मई को गिरावट आई। कंपनी का स्टॉक 862 रुपये पर खुला। लेकिन, उसके बाद उसमें बिकवाली दबाव देखने को मिला। दोपहर में 1:47 बजे कंपनी के स्टॉक का प्राइस 0.28 फीसदी गिरकर 850.15 रुपये पर चल रहा था। बीते एक साल में यह शेयर करीब 97 फीसदी चढ़ा है।

2024-05-09T08:36:10Z dg43tfdfdgfd