EDIBLE OIL PRICE IN INDORE: उत्पादक देशों में पाम तेल सस्ता, आपूर्ति की मुश्किलों से मंंदी नहीं

Edible Oil Price in Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। मलेशिया पाम तेल में चार महीनों की सबसे बड़ी गिरावट देखी जा रही है। ईद की मांग खत्म होने और मलेशिया-इंडोनेशिया में मजदूरों के लौटने से पाम तेल वायदा गुरुवार को लगातार पांचवें सत्र में गिरा। बर्सा मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज पर जुलाई डिलीवरी के लिए बेंचमार्क पाम तेल अनुबंध 23 रिंगिट की गिरावट के साथ 3,989 रिंगिट प्रति टन पर बंद हुआ। बीते दिनों से पाम तेल के दाम ऊंचे होने से भारत और चीन में पाम तेल का आयात भी घटा है।

दूसरी ओर यूक्रेन-रूस युद्ध में कुछ प्रमुख कार्गों रूट पर मिसाइल हमलों के कारण वैश्विक आपूर्ति या तो अटक रही है या लंबे रूट के कारण भाड़ा महंगा पड़ रहा है। यह भी आयात को मुश्किल और मंहगा कर रहा है। रूस और यूक्रेन में फिर से संघर्ष तीखा हुआ है। ऐसे में कुछ विश्लेषक मान रहे हैं कि आगे तेल की आपूर्ति अटकने से फिर से तेल में महंगाई दिखेगी।

इस बीच इंदौर बाजार में सोया तेल में नीचे दामों पर सीमित रूप से पूछपरख आने से घटते दामों में रुकावट के साथ ही कुछ मजबूती देखने को मिली है। सोया तेल इंदौर फिर से सुधरकर 960-965 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया। देशभर में सोयाबीन की आवक दो लाख 10 हजार बोरी की रही, जिसमें मध्यप्रदेश में आवक मात्र 85 हजार बोरी की दर्ज की गई। इंदौर मंडी में सोयाबीन 4700, सरसों निमाड़ी बारीक 5700-5750, एवरेज सरसों 5300-5500, राइडा 4600-4700 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।

लूज तेल के दाम - (प्रति दस किलो के भाव) तेल इंदौर 1500, मुंबई मूंगफली तेल 1500, इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 960-965, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 910-915, इंदौर पाम 1015, मुंबई सोया रिफाइंड 950, सोया डीगम 857, मुंबई पाम तेल 945, राजकोट तेलिया 2325, गुजरात लूज 1450, कपास्या तेल इंदौर 935-940 रुपये ।

सोयाबीन प्लांट खरीदी भाव - प्रेस्टीज 4750, धानुका 4775, अवी एग्रो 4700, सांवरिया 4850, बैतुल 4825, पतंजलि 4700, लक्ष्मी 4775, केपी निवाड़ी 4750, सूर्या 4775, आरएच सिवनी 4850, मित्तल 4750-5850, महेश 4700, बसंल 4700, रामा 4750, स्नेहिल 4750, विप्पी 4720, सोनिका 4750 रुपये प्रति क्विंटल।

कपास्या खली - (60 किलो भरती) इंदौर 1850, देवास 1850, उज्जैन 1850, खंडवा 1825, बुरहानपुर 1825, अकोला 2875 रुपये।

2024-04-18T20:54:58Z dg43tfdfdgfd