EDIBLE OIL PRICE IN INDORE: सोयाबीन तेल में नीचे दाम पर लेवाली निकली, कीमतों में फिर तेजी

Edible Oil Price in Indore: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। सोयाबीन तेल में नीचे दामों पर लेवाली का दबाव बढ़ने से कीमतों में सुधार रहा। मंगलवार को सोया तेल इंदौर 10 रुपये बढ़कर 948-950 रुपये प्रति दस किलो बिका। पाम तेल एक बार फिर 1000-1005 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया।

दरअसल, हनुमान जयंती के उपलक्ष्य में शहर व आसपास भंडारे होने के कारण तेल की मांग बाजार में जोरदार रही। इससे भी कीमतों को सहारा मिला। वैवाहिक मुहूर्त भी खूब होने से भी तेल की खरीदी अच्छी बनी हुई है। पोर्ट पर पाम तेल का स्टाक सुधर रहा है, इसलिए आपूर्ति की चिंता नहीं है। अमेरिका से सप्ताहिक एक्सपोर्ट का अनुमान मार्केट की उम्मीद के बराबर रहा।

सीबाट में 5-19 अप्रैल के बीच नौ फीसद के बाद निचले लेवल पर खरीदारी के चलते सीबाट सोया तेल मजबूत बोला जा रहा है। अर्जेंटीना में मार्च महीने में 30 लाख टन सोयाबीन की क्रशिंग होने की रिपोर्ट है जो फरवरी के मुकाबले 26.4 फीसद ज्यादा है। इससे भी सोमवार देर रात सोया तेल के बेसिक में गिरावट दर्ज की गई है। इधर, मूंगफली तेल में मांग कमजोर रहने के कारण भाव में गिरावट रही। इंदौर मंडी में सोयाबीन 4650, सरसों निमाड़ी बारीक 5500-5600, एवरेज सरसों 5000-5400, राइडा 4600-4700 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।

लूज तेल के दाम - (प्रति दस किलो के भाव) तेल इंदौर 1480-1500, मुंबई मूंगफली तेल 1510, इंदौर सोयाबीन तेल रिफाइंड 948-950, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 895-900, इंदौर पाम 1000-1005, मुंबई सोया रिफाइंड 940, मुंबई पाम तेल 935, राजकोट तेलिया 2360, गुजरात लूज 1450-1475, कपास्या तेल इंदौर 930 रुपये प्रति दस किलो के भाव रहे।

सोयाबीन प्लांट खरीदी भाव - नीमच प्रोटीन 4825, धीरेंद्र सोया 4825, धानुका 4800, प्रेस्टीज 4775, प्रकाश 4790, एमएस पचोर 4750, सालसर 4790, सूर्या 4825, केपी निवाड़ी 4780, पतंजलि 4700, अमृत 4830, खंडवा आइल 4840, सांवरिया 4840, बैतूल 4860, लक्ष्मी 4775, आरएच सिवनी 4900 रुपये प्रति क्विंटल।

कपास्या खली - (60 किलो भरती) इंदौर 1850, देवास 1850, उज्जैन 1850, खंडवा 1825, बुरहानपुर 1825, अकोला 2875 रुपये।

2024-04-23T20:51:29Z dg43tfdfdgfd