GOLD PRICE TODAY, 7 MAY 2024: सोने में 230 रुपये की बढ़त, 700 रुपये चढ़ी चांदी

Gold Price Today, 7 May 2024: ग्लोबल मार्केट्स में कीमती धातुओं की कीमतों में उछाल के बीच राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को सोना 230 रुपये की बढ़त के साथ 72,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ. एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने यह जानकारी दी.

पिछले कारोबारी सत्र में सोना 72,020 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.

घरेलू मार्केट में 700 रुपये चढ़ी चांदी

चांदी की कीमत भी 700 रुपये के उछाल के साथ 84,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई. पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 83,600 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट (Commodities) सौमिल गांधी ने कहा कि ग्लोबल मार्केट्स से सकारात्मक संकेत लेते हुए दिल्ली में हाजिर सोना (24 कैरेट) 72,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 230 रुपये अधिक है.

ग्लोबल मार्केट कॉमेक्स (Commodities Market) में हाजिर सोना 2,312 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा था जो पिछले बंद भाव से 11 डॉलर की बढ़त है.

सोने ने सकारात्मक रुख के साथ कारोबार फिर से शुरू किया, क्योंकि शुक्रवार को उम्मीद से कमजोर अमेरिकी जॉब मार्केट की रिपोर्ट ने अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा सितंबर में ब्याज दर में कटौती की संभावनाओं को बढ़ा दिया है.

गांधी ने कहा कि यह अमेरिकी डॉलर के लिए नकारात्मक हो गया और सोने की कीमत को 2,300 डॉलर के स्तर से ऊपर चढ़ने में मदद मिली.

ग्लोबल मार्केट में भी चढ़े चांदी के रेट

चांदी भी बढ़त के साथ 27.05 डॉलर प्रति औंस पर बोली गई. पिछले सत्र में यह 26.55 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी.

इस बीच, मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) के वायदा कारोबार में सोना 657 रुपये उछलकर 71,325 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. सबसे अधिक कारोबार वाला जून अनुबंध शाम 6.40 बजे 71,447 रुपये प्रति 10 ग्राम के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.

इसके अलावा, जुलाई डिलिवरी के लिए चांदी का कांट्रैक्ट भी 1,623 रुपये बढ़कर 82,666 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था.

निकट भविष्य में 70,000-72,500 रुपये की बीच रह सकता है सोना

एलकेपी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज और करेंसी के वाइस प्रेसीडेंट-रीसर्च एनालिस्ट जतीन त्रिवेदी ने कहा कि निकट भविष्य में सोने के 70,000 से 72,500 रुपये के दायरे में कारोबार करने का अनुमान है.

(With agency inputs)

2024-05-07T02:59:34Z dg43tfdfdgfd