GOLD SILVER PRICE: सोना 150 रुपये गिरा, चांदी 300 रुपये टूटी

वैश्विक बाजारों में बहुमूल्य धातुओं में गिरावट के बीच दिल्ली सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने का भाव 150 रुपये की गिरावट के साथ 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम रह गया। पिछले सत्र में सोना 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। इस दौरान चांदी भी 300 रुपए टूटकर 84,700 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई। पिछले बंद भाव में यह 85,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ''दिल्ली के बाजारों में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 150 रुपये की गिरावट के साथ 72,300 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार चल रहा है। 

विदेशी बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव नौ डॉलर की गिरावट के साथ 2,310 डॉलर प्रति औंस रह गया। 

गांधी ने कहा कि अमेरिकी डॉलर में तेजी के बीच बुधवार को सोने की कीमतों में गिरावट आई। चांदी का भाव भी गिरावट के साथ 27.15 डॉलर प्रति औंस रह गया। पिछले सत्र में यह 27.25 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुई थी। 

जेएम फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में ईबीजी- कमोडिटी एंड करेंसी रिसर्च के उपाध्यक्ष प्रणव मेर ने कहा, "सोने के साथ अपने विदेशी मुद्रा भंडार में विविधता लाने के लिए केंद्रीय बैंकों के बीच मांग बढ़ने से बुलियन को समर्थन मिला है।"

2024-05-08T11:51:10Z dg43tfdfdgfd