GOLD SILVER PRICE: सोना 200 रुपये मजबूत हुआ, चांदी 700 रुपये उछली

वैश्विक बाजारों में मजबूती के रुख के अनुरूप दिल्ली सर्राफा बाजार में मंगलवार को सोने का भाव 200 रुपये की तेजी के साथ 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। पिछले सत्र में सोना 72,250 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। मंगलवार को चांदी भी 700 रुपए उछलकर 85,000 रुपए प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। पिछले कारोबारी सत्र में यह 84,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी।

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक (जिंस) सौमिल गांधी ने कहा, ''दिल्ली सर्राफा बाजार में 24 कैरेट सोने की हाजिर कीमत में 200 रुपये की तेजी आई और यह 72,450 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करता दिखा।" अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कॉमेक्स पर सोने का हाजिर भाव सात डॉलर की तेजी के साथ 2,319 डॉलर प्रति औंस हो गया। अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ओर से इस साल ब्याज दरों में कटौती के संकेतों से सोने में तेजी आई। 

गांधी ने कहा, "अमेरिकी नीति निर्माताओं की सुस्त टिप्पणी ने आने वाले समय में ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद बढ़ा दी है इसके अलावा, मध्य पूर्व में बढ़ती भू-राजनीतिक चिंताओं के कारण भी सोना मजबूत हुआ।" मंगलवार को चांदी की कीमतों में भी मामूली तेजी दिखी और यह 27.25 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गई। पिछले सत्र में यह 27.05 डॉलर प्रति औंस के भाव पर बंद हुई थी।

ब्लिंकएक्स और जेएम फाइनेंशियल के वीपी (रिसर्च (कमोडिटी एंड करेंसी) प्रणव मेर ने कहा, "आर्थिक गतिविधियों में नरमी के संकेत देने वाले हालिया अमेरिकी आंकड़ों और डॉलर में कमजोरी के कारण सोमवार को सोना एक प्रतिशत की बढ़त के बाद एक दायरे में कारोबार करता दिखा।"

2024-05-07T13:47:39Z dg43tfdfdgfd