GWALIOR RAILWAY NEWS: किसान आंदोलन व ब्लाक से कई ट्रेनें रद

Gwalior Railway News: नईदुनिया प्रतिनिधि, ग्वालियर: किसान आंदोलन और दिल्ली में संधारण कार्य के चलते ब्लाक लिया है, इस कारण से देरी से चलने वाली ट्रेन रद की गई। जिसको लेकर यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि रेलवे ने जो गाड़ियां रद की है उनके यात्रियों को पैसा वापस करना प्रारंभ कर दिया है। असल में ट्रेन क्रमांक 12716 अमृतसर-नांदेड एक्सप्रेस को निरस्त किया गया है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि दक्षिण मध्य रेलवे द्वारा दो मई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12715 नांदेड-अमृतसर एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है। जिसके चलते चार मई को अपने प्रारंभिक स्टेशन से चलने वाली गाड़ी संख्या 12716 अमृतसर-नांदेड एक्सप्रेस रैक के अभाव में रद की गई, जिसके चलते यात्रियों को नियमानुसार रिफंड भी किया जा रहा है। इधर, शुक्रवार को नई दिल्ली से आने वाली झेलम एक्सप्रेस दो घंटे 58 मिनट, अमृतसर-दादर एक्सप्रेस सात घंटे पांच मिनट की देरी से ग्वालियर आई। इसके अलावा दक्षिण मध्य रेलवे, सिकंदराबाद मंडल के काजीपेट-विजयवाड़ा रेलवे खंड पर इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है। जिसमें कन्याकुमारी- हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस, तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन, एर्नाकुलम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस आदि जैसी ट्रेनें शामिल हैं।

यह ट्रेन की गई रद्द-

  • -12641 कन्याकुमारी- हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 08,15 एवं 17 मई को रद्द रहेगी।
  • -12642 हजरत निजामुद्दीन-कन्याकुमारी एक्सप्रेस 4., 6, 11, 18 एवं 20 मई को रद्द रहेगी।
  • -12643 तिरुवनंतपुरम-हजरत निजामुद्दीन एक्सप्रेस 7, 14 एवं 21 को रद्द रहेगी।
  • -12645 एर्नाकुलम-हजरत निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस 4 एवं 18 मई को रद्द रहेगी।
  • -12646 हजरत निजामुद्दीन-एर्नाकुलम एक्सप्रेस 7 एवं 21 मई को रद्द रहेगी।

2024-05-04T03:32:04Z dg43tfdfdgfd