HDFC MUTUAL FUND का मैन्युफैक्चरिंग फंड लॉन्च, जानने योग्य 7 बातें चेक करें

एचडीएफसी म्यूचुअल फंड (HDFC Mutual Fund) ने एचडीएफसी मैन्युफैक्चरिंग फंड (HDFC Manufacturing Fund) लॉन्च किया है. यह फंड एक ओपन-एंडेड इक्विटी स्कीम है. इसका टारगेट मैन्युफैक्चरिंग एक्टिविटी में लगी कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी-संबंधित सिक्यूरिटीज़ में इनवेस्ट कर भारत के मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर की क्षमता को अनलॉक करना है. पेश है जानने योग्य सात बातें:

1) न्यूनतम आवेदन राशि (Minimum application amount)

खरीद/स्विच के लिए न्यूनतम आवेदन राशि 100 रुपये और उसके बाद कोई भी राशि है. दैनिक (daily), साप्ताहिक (weekly) और मासिक (monthly) SIP के लिए न्यूनतम आवेदन राशि न्यूनतम छह किश्तों के साथ 100 रुपये है.

2) 10 मई को बंद होगा

स्कीम का नया फंड ऑफर या एनएफओ सब्सक्रिप्शन के लिए खुला है और 10 मई को बंद हो जाएगा.

3) बेंचमार्क और फंड मैनेजर

इस योजना को निफ्टी इंडिया मैन्युफैक्चरिंग इंडेक्स के मुकाबले बेंचमार्क किया जाएगा. इस योजना का प्रबंधन राकेश सेठी (Rakesh Sethi) और ध्रुव मुच्छल (Dhruv Muchhal) (विदेशी निवेश के लिए) द्वारा किया जाएगा.

4) इन्वेस्टमेंट के ऑब्जेक्टिव

फंड का निवेश उद्देश्य भारत के विनिर्माण पुनरुत्थान (manufacturing resurgence) से लाभान्वित होने वाली कंपनियों की पहचान करके long-term capital appreciation प्रदान करना है.

5) निवेश रणनीति

(Investment strategy)यह स्कीम एक एक्टिव इन्वेस्टमेंट रणनीति का पालन करेगी. यह योजना स्टॉक-पिकिंग के लिए बॉटम-अप अप्रोच का पालन करेगी और ऐसी कंपनियों का चयन करेगी: जो मैन्युफैक्चरिंग गतिविधि में लगी हुई हैं, जो सरकार की मेक इन इंडिया पहल से लाभान्वित हो सकती हैं, जो स्थानीय स्तर पर मैन्युफैक्चरिंग द्वारा भारत के आयात को प्रतिस्थापित करने की स्थिति में हैं, जो निर्मित वस्तुओं का निर्यात करती हैं.

6) एसेट का अलोकेशन

यह योजना मैन्युफैक्चरिंग थीम में लगी कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी-संबंधित उपकरणों में 80-100%, इसके अलावा अन्य कंपनियों के इक्विटी और इक्विटी-संबंधित उपकरणों में 0-20%, 0-10% REITs और InviTs की यूनिट में, 0-20% debt securities, मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स और फिक्स इनकम डेरिवेटिव्स में और 0-20% और म्यूचुअल फंड की यूनिट में निवेश करेगी.

7) किसके लिए यह स्कीम है उपयुक्त?

यह फंड उन निवेशकों के लिए उपयुक्त होगा जो long-term capital appreciation जेनेरेट करना चाहते हैं और मुख्य रूप से मैन्युफैक्चरिंग क्षेत्र में लगी कंपनियों की इक्विटी और इक्विटी-संबंधित प्रतिभूतियों में निवेश करना चाहते हैं.

2024-04-26T07:30:28Z dg43tfdfdgfd