HERO MOTOCORP DIVIDEND: हीरो मोटो कॉर्प देगी 40 रुपये का डिविडेंड, जानें अहम डिटेल

Hero MotoCorp Dividend:दोपहिया वाहन निर्माता हीरो मोटर कॉर्प ने बुधवार (8 मई 2024) को वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इसके साथ ही कंपनी ने शेयरधारकों को बंपर डिविडेंड दिए जाने का भी ऐलान किया है। कंपनी ने निवेशकों को 2000 फीसदी का डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इस संबंध में कंपनी ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में जानकारी शेयर की है।

कितना देगी डिविडेंड

कंपनी के अनुसार बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने निवेशकों के लिए 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 40 रुपये (2000%) प्रति शेयर का डिविडेंड देने की सिफारिश की है। जिसकी स्वीकृति AGM की 41वीं बैठक में लेने का प्रस्ताव आएगा। डिविडेंड की स्वीकृति मिलने के बाद 30 दिन के भीतर शेयरधारकों के बैंक अकाउंट में डिविडेंड की राशि का ट्रांसफर की जाएगी।

डिविडेंड हिस्ट्री ( Dividend History)

साल 2003 से कंपनी लगातार डिविडेंड दे रही है।

2024 में इससे पहले दो बार- 75 रुपये और 25 रुपये प्रति शेयर,

2023 में दो बार - 65 रुपये और 35 रुपये प्रति शेयर

2022 में दो बार - 60 रुपये और 35 रुपये

2021 में चार बार- 5 रुपये, 65 रुपये, 10 रुपये और 25 रुपये प्रति शेयर

2020 में दो बार- 65 रुपये और 25 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

Hero MotoCorp Q4 Results

वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही में Hero MotoCorp का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18 फीसदी बढ़कर 1016 करोड़ रुपए रहा है। वहीं, रेवेन्यू 15 फीसदी बढ़कर 9519 करोड़ रुपए रहा। कंपनी ने चौथी तिमही में रिकॉर्ड 13.92 लाख यूनिट बाइक्स बेची है जो एक साल पहले समान अवधि में 12.70 लाख यूनिट की बिक्री हुई थी।

2024-05-08T11:29:49Z dg43tfdfdgfd