HIMACHAL WEATHER REPORT: हिमाचल में अगले कुछ दिन होगी झमाझम बारिश! आंधी-तुफान की भी संभावना

Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में कुछ दिन के ठहराव के बाद कल यानी गुरुवार से फिर मौसम अपना रूख बदलेगा.  राज्य में अगले सात दिनों तक झमाझम बारिश होगी. इसके साथ ही ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी होने की भी संभावना है. हालांकि, आज यानी बुधवार को प्रदेश में धूप खिली रही, लेकिन कल से मौसम बदल सकता है और प्रदेश में आंधी और गरज के साथ तेज बारिश होगी. 

शिमला मौसम विज्ञान केंद्र ने बुधवार दोपहर दो बजे मौसम को लेकर बुलेटिन जारी किया है. मौसम विभाग के अनुसार, हिमाचल के ऊना में इस सीजन का सबसे गर्म दिन रिकॉर्ड किया गया है. यहां पर अधिकतम पारा 41.7 डिग्री पहुंच गया है. इसके अलावा केलांग में न्यूनतम पारा 4.1 डिग्री रहा. 

मौसम विभाग के मुताबिक, हिमाचल में 9 मई से 14 मई तक मौसम खराब रहेगा. ऐसे में विभाग ने राज्य में सात दिनों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है. 9 और 14 मई को केवल मैदानी इलाकों में मौसम साफ रहेगा. बाकी तमाम दिनों में बारिश और बर्फबारी के आसार हैं. इतना ही नहीं, 30 से 40 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से तूफान भी चलेगा. 

Election: कांगड़ा लोकसभा सीट से आनंद शर्मा ने नूरपुर दौरे के दौरान भरी चुनावी हुंकार,कही ये बात

जानें तापमान

शिमला में न्यूनतम तापमान 15.4,  पालमपुर 16.5, भुंतर 12.4, कल्पा 6.0, बिलासपुर 17.9, धर्मशाला 21.0, ऊना 17.0, मंडी 14.9, कांगड़ा 18.8, नाहन 19.5, हमीरपुर 14.4, केलांग 4.1,  मशोबरा में 15.2, सोलन 15.0, कुकुमसेरी 4.8, नारकंडा 7.3, सुंदरनगर 14.2, कुफरी 13.2, मनाली 7.9, चंबा 13.9, डलहौजी 17.4, बरठीं 16.7, भरमौर 11.6, रिकांगपिओ 9.0, पांवटा साहिब 24.0, सेऊबाग 10.8, धौलाकुआं 21.4, कसौली 18.2, जुब्बड़हट्टी 18.5, सराहन 11.5, ताबो 10.4 और  देहरागोपीपुर 22.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. 

2024-05-08T12:50:44Z dg43tfdfdgfd