HINDUSTAN ZINC DIVIDEND: शेयरधारकों को डिविडेंड का तोहफा, रिकॉर्ड डेट समेत पूरी डिटेल

हिंदुस्तान जिंक लिमिटेड ने आज 7 मई को डिविडेंड का ऐलान किया है। कंपनी के बोर्ड ने 2 रुपये की फेस वैल्यू वाले प्रत्येक इक्विटी शेयर पर 10 रुपये के अंतरिम डिविडेंड को मंजूरी दी है। इसमें कंपनी को कुल 4225.32 करोड़ रुपये का खर्च आएगा। अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 15 मई 2024 तय की गई है। इस खबर के बीच आज कंपनी के शेयरों में करीब 5 फीसदी की गिरावट आई है। इस समय यह स्टॉक BSE पर 441.85 रुपये के भाव पर ट्रेड कर रहा है।

हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) में 64.92 फीसदी हिस्सेदारी रखने वाली कंपनी के प्रमोटर वेदांता लिमिटेड को कुल 2743 करोड़ रुपये का भुगतान मिलेगा। इसके अलावा सरकार के पास कंपनी में 29.5 फीसदी हिस्सेदारी है, जिसे डिविडेंड के तहत 1247 करोड़ रुपये का भुगतान मिलेगा।

हिंदुस्तान जिंक ने 28 जून 2001 से 42 बार डिविडेंड घोषित किए हैं। पिछले 12 महीनों में कंपनी ने प्रति शेयर 13 रुपये की राशि का इक्विटी डिविडेंड घोषित किया है। वर्तमान शेयर प्राइस पर हिंदुस्तान जिंक की डिविडेंड यील्ड 2.96 फीसदी है।

कैसे रहे Hindustan Zinc के तिमाही नतीजे

वेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक का चौथी तिमाही का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 21 फीसदी की गिरावट के साथ 2038 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने पिछले साल की समान तिमाही में 2,583 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट दर्ज किया था। तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट 2,028 करोड़ रुपये से 0.5% बढ़ गया।

मार्च तिमाही में हिंदुस्तान जिंक ने 7,549 करोड़ रुपये का रेवेन्यू दर्ज किया, जबकि मार्जिन अनुमान से अधिक 48.3 फीसदी रहा। दिसंबर तिमाही के दौरान 370 करोड़ रुपये के नेट डेट की तुलना में मार्च तिमाही के अंत में हिंदुस्तान जिंक ने 1700 करोड़ की नेट कैश अर्जित की। मैनेजमेंट ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2025 में माइन मेटल और रिफाइन मेटल दोनों का प्रोडक्शन वित्तीय वर्ष 2024 से अधिक होने की संभावना है। वर्ष के लिए प्रोजेक्ट कैपेक्स $270 मिलियन से $325 मिलियन की सीमा में होने की संभावना है।

2024-05-07T08:31:56Z dg43tfdfdgfd