HINDUSTAN ZINC DIVIDEND:हिंदुस्तार जिंक ने किया 500 फीसदी डिविडेंड का ऐलान, जानें रिकॉर्ड डेट और हिस्ट्री

Hindustan Zinc Dividend:वेदांता ग्रुप की सहायक कंपनी हिंदुस्तान जिंक (Hindustan Zinc) ने निवेशकों के लिए बड़ा ऐलान किया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड देने की घोषणा की है। इसके तहत 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों पर वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर (500%) का डिविडेंड दिए जाने की सिफारिश की गई है। कंपनी डिविडेंड पर 4,225.32 करोड़ रुपये खर्च करेगी। हिन्दुस्तान जिक का शेयर मंगलवार (7 मई) को दोपहर (1.45 बजे) करीब 4 फीसदी गिरावट के साथ 445.55 रुपये के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। स्टॉक आज पिछले बंद 464.05 के मुकाबले मामूली बढ़त के साथ 464.90 लेवल पर खुला था।

Hindustan Zinc Dividend Record Date

फाइलिंग के मुताबिक, डिविडेंड के भुगतान के संबंध में कंपनी ने रिकॉर्ड डेट के तौर पर बुधवार 15 मई, 2024 तय की है। इसका मतलब यह है कि रिकॉर्ड डेट तक जिन शेयरोहल्डर्स के डीमैट खाते में Hindustan Zinc का शेयर होगा उन्हें इस डिविडेंड का लाभ मिलेगा। इस संबंध में कंपनी ने 2 मई को निदेशक मंडल बैठक में निवेशकों के लिए 2 रुपये के फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयरों पर वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर (500%) का डिविडेंड दिए जाने की सिफारिश की है।

डिविडेंड इतिहास (Hindustan Zinc Dividend History)

कंपनी ने पिछले कुछ साल से लगातार निवेशकों को डिविडेंड दिया है।

  • 2023 में चार बार - दिसंबर में 6 रुपये, जुलाई में 7 रुपये, मार्च में 26 रुपये और जनवरी में 13 रुपये प्रति शेयर
  • 2020 में दो बार- मई में 16.50 रुपये और अक्टूबर में 21.30 रुपये प्रति शेयर
  • 2022 में दो बार- नवंबर 15.50 और जुलाई में 21 रुपये प्रति शेयर
  • 2021 में दिसंबर में 18 रुपये प्रति शेयर
  • 2018 में दो बार- मार्च 6 रुपये और अक्टूबर 20 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था।

Hindustan Zinc Share Price History

बीएसई के आंकडों पर नजर डालें तो स्टॉक ने पिछले कुछ साल से अच्छा रिटर्न दिया है। पिछले एक हफ्ते की बात करें तो स्टॉक ने 4.84 फीसदी का रिटर्न दिया है। वहीं, एक महीने में स्टॉक 31.68 प्रतिशत और तीन महीने में 41.77 प्रतिशत उछला है। स्टॉक ने इस साल अब तक 40.55 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। स्टॉक ने पिछले 6 महीने में 52.81 प्रतिशत, एक साल में 43.66 प्रतिशत, दो साल में 46.72 प्रतिशत, तीन साल में 44.52 प्रतिशत, पांच साल में 67.13 प्रतिशत और दस साल में 263.82 प्रतिशत का रिटर्न दिया है।

हाल ही में कंपनी ने वित्त वर्ष 2024 की चौथी तिमाही के नतीजे जारी किए थे। चौथी तिमाही में कंपनी की इनकम और मुनाफे में गिरावट देखने को मिली थी। सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 1.3% घटा था जबकि इनकम में 11.3 फीसदी की गिरावट आई ।

2024-05-07T09:25:38Z dg43tfdfdgfd