HP BOARD 10TH RESULT 2024: बहुत जल्द जारी होंगे एचपी बोर्ड 10वीं के नतीजे, जानें क्या है ताजा अपडेट

HPBOSE HP Board 10th Result 2024: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन कक्षा 10वीं के नतीजे जल्द जारी करने वाला है। बोर्ड इंटरमीडिएट के नतीजे पहले ही घोषित कर चुका है। कक्षा 12वीं का परिणाम बीते सोमवार, 29 अप्रैल को जारी किया गया था। 12वीं के रिजल्ट की घोषिणा के दौरान बोर्ड की ओर से कहा गया था कि 10वीं के नतीजे भी एक सप्ताह के भीतर जारी किए जाएंगे। एचपी बोर्ड बहुत जल्द 10वीं कक्षा के नतीजे जारी करेगा।

12वीं का रिजल्ट जारी करते समय प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा गया था कि 10वीं का रिजल्ट एक सप्ताह के भीतर जारी कर दिया जाएगा। इस आधार पर बोर्ड 10वीं का रिजल्ट कल या 7 तारीख तक जारी कर सकता है। बोर्ड एक सप्ताह के भीतर 10वीं का रिजल्ट जारी कर सकता है।

HPBOSE कक्षा 10वीं और 12वीं की अंतिम परीक्षा 02 से 21 मार्च, 2024 तक आयोजित की गई थी। कक्षा 12वीं की पेंटिंग, ग्राफिक, मूर्तिकला और एप्लाइड आर्ट्स विषयों को छोड़कर, पेपर सुबह 8:45 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किए गए थे।

12वीं कक्षा की अंतिम परीक्षा का परिणाम पिछले महीने घोषित किया गया था। इस साल, 12वीं कक्षा की परीक्षा में 85,777 उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिनमें से 63,092 या 73.76 प्रतिशत ने परीक्षा उत्तीर्ण की।

भारती विद्यापीठ पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बैजनाथ की कामाक्षी शर्मा और स्नोवर वैली पब्लिक स्कूल बालीचौकी की छाया चौहान परीक्षा में संयुक्त रूप से टॉपर रहीं। साइंस स्ट्रीम के दो छात्रों ने 500 में से 494 या 98.80 प्रतिशत अंक हासिल किए।

कॉमर्स में गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जसूर की शाव्या ने 490/500 यानी 98 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया। डीएवी सीनियर सेकेंडरी स्कूल, ऊना की छात्रा अर्शिता ने 490/500 या 98 प्रतिशत अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में टॉप किया।

2024-05-05T07:54:48Z dg43tfdfdgfd