HPBOSE 10TH RESULT 2024 (OUT) LIVE: एचपी बोर्ड 10वीं में 74.61% बच्चे पास, रिधिमा शर्मा बनीं टॉपर

HP Board 10th Result 2024: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा के वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी करने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं। यदि सब कुछ सही रहा तो प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 7 मई को मंगलवार सुबह 10वीं कक्षा का परिणाम घोषित कर देगा।

HP Board 10th Result 2024: 2258 केन्द्रों पर हुई परीक्षा

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 10वीं कक्षा की वार्षिक परीक्षाएं 2 से 21 मार्च तक आयोजित की थीं। इस दौरान प्रदेश भर में 2258 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जहां पर 95 हजार के करीब अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।

HP Board 10th Result 2024: बोर्ड ने की थी ये तैयारी

इस बार परीक्षा परिणाम को जल्द घोषित करने के लिए बोर्ड प्रबंधन ने तकनीक में कई बदलाव किए थे। इस दौरान जहां मूल्यांकन केंद्रों की संख्या बढ़ाई थी, वहीं मूल्यांकन कार्य में ड्यूटी देने वाले शिक्षकों की संख्या में भी बढ़ोतरी की थी। वहीं मूल्यांकन केंद्रों पर ही उत्तरपुस्तिकाओं के अंकों को ऑनलाइन फीड करने की व्यवस्था की थी।

HP Board Result: 12वीं के रिजल्ट के लगभग एक सप्ताह बाद जारी हो रहा 10वीं का रिजल्ट

बोर्ड द्वारा कक्षा 12वीं के नतीजों की घोषणा के दौरान ही कहा गया था कि 10वीं कक्षा का रिजल्ट भी लगभग एक सप्ताह के भीतर जारी कर दिया जाएगा।

HP Board 10th Result: प्रेस कॉन्फ्रेंस में होगी रिजल्ट की घोषणा

रिजल्ट जारी करने से पहले बोर्ड प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करेगा। प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान ही नतीजों की घोषणा की जाएगी। इस दौरान हाईस्कूल के टॉपर्स के नाम, पास प्रतिशत आदि विवरण भी साझा किए जाएंगे।

HPBOSE 10th Result 2024: यहां चेक करें रिजल्ट

रिजल्ट जारी होने पर छात्र अमर उजाला की आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके साथ ही छात्र अपने स्कोरकार्ड की कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को नीचे बताए स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
  • सबसे पहले अमर उजाला की आधिकारिक वेबसाइट results.amarujala.com पर जाएं।
  • यहां एचपी बोर्ड वाले अनुभाग पर क्लिक करें।
  • अब 10वीं बोर्ड रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरें।
  • सबमिट करें।
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा।
  • भविष्य की जरूरतों के लिए इसकी कॉपी डाउनलोड करें।

HP Board Result: आज 10.30 बजे आएगा रिजल्ट

हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन आज 10.30 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से 10वीं के नतीजों की घोषणा करेगा। 

HP Board Result: मार्च में खत्म हुई परीक्षा

HPBOSE कक्षा 10वीं की अंतिम परीक्षा 02 से 21 मार्च, 2024 तक आयोजित की गई थी। पेपर सुबह 8:45 से दोपहर 12 बजे तक आयोजित किए गए थे। प्रदेश भर में 2258 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। जहां पर 95 हजार के करीब अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।

HP Board Result: रिजल्ट डाउनलोड करने के लिए आवश्यक क्रेडेंशिय

बोर्ड आज 10 बजे के आसपास 10वीं कक्षा के रिजल्ट की घोषणा करेगा। रिजल्ट जारी होने पर छात्रों को अपने अंक देखने के लिए रोल नंबर की जरूरत पड़ेगी।

HP Board Result: सबसे पहले चेक करें एचपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

जिन भी छात्रों ने इस वर्ष एचपी बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षाएं दी थीं, वे सबसे पहले अपना रिजल्ट देखने के लिए अमर उजाला के रिजल्ट पोर्टल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं। आप अमर उजाला के रिजल्ट पोर्टल पर खुद को रजिस्टर कर सकते हैं, रिजल्ट जारी होने पर आपको नोटिफिकेशन भेज दिया जाएगा, जिससे आप सबसे पहले अपना रिलल्ट चेक कर पाएंगे। सबसे पहले रिजल्ट देखने के लिए अभी यहां रजिस्टर करें।

HP Board 10th Result: रिजल्ट जारी होने में बाकी है थोड़ा ही समय

रिजल्ट जारी होने पर छात्र अमर उजाला की आधिकारिक रिजल्ट वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। इसके साथ ही छात्र अपने स्कोरकार्ड की कॉपी भी डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए छात्रों को नीचे बताए स्टेप्स फॉलो करने होंगे:
  • सबसे पहले अमर उजाला की आधिकारिक वेबसाइट results.amarujala.com पर जाएं।
  • यहां एचपी बोर्ड वाले अनुभाग पर क्लिक करें।
  • अब 10वीं बोर्ड रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरें।
  • सबमिट करें।
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा।
  • भविष्य की जरूरतों के लिए इसकी कॉपी डाउनलोड करें।

HP Board Result 2024: पिछले साल कब आया था रिजल्ट

पिछले साल, हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 25 मई को HPBOSE 10वीं परिणाम 2023 की घोषणा की थी। हिमाचल प्रदेश कक्षा 10वीं टर्म 2 परीक्षाओं में कुल 90,896 छात्रों ने भाग लिया था। कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 89.7% रहा।

HPBOSE 10th Result: पिछले साल किसने किया एचपी बोर्ड 10वीं में टॉप?

मानवी ने 99.14% अंकों के साथ हिमाचल कक्षा 10वीं की परीक्षा में टॉप किया, जबकि दीक्षा कत्याल ने 693 अंकों के साथ दूसरा और अक्षित शर्मा ने 692 अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।

HPBOSE 10th Result 2024: पिछले साल लड़कों से आगे रहीं लड़कियां

पिछले वर्ष हिमाचल बोर्ड 10वीं के परिणाम में, एक उल्लेखनीय उपलब्धि देखी गई क्योंकि 8 लड़कियों ने शीर्ष 10 में स्थान हासिल किया। हालांकि, केवल 2 लड़के ही शीर्ष 10 रैंक में जगह बनाने में सफल रहे। जो छात्र हिमाचल बोर्ड 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे।

HP 10th Result 2024: थोड़ी देर में जारी होंगे नतीजे

छात्रों की धड़कने तेज हो चुकी हैं। एचपी बोर्ड 10वीं के परिणाम जारी होने में अब कुछ ही मिनटों का समय बाकी रह गया है। ऐसें में छात्र अपना एडमिट कार्ड साथ रखकर तैयार रहें। रिजल्ट जारी होते ही आप सबसे पहले अमर उजाला के रिजल्ट पोर्टल results.amarujala.com पर जाकर अपने अंक चेक कर सकेंगे।

HP Board 10th Result: किसी भी पल जारी हो सकता है रिजल्ट

लगभग 95 हजार छात्रों का इंतजार कुछ ही मिनटों में खत्म होने वाला है। बोर्ड किसी भी समय परिणामों की घोषणा कर सकता है।

HPBOSE 10th Result 2024: उत्तीर्ण होने के लिए कितने अंक चाहिए

हिमाचल प्रदेश बोर्ड कक्षा 10वीं की परीक्षा पास करने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में और कुल मिलाकर मिनिमम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे। आपको बता दें कि बोर्ड ऑनलाइन माध्यम से रिजल्ट जारी किया जाएगा। छात्रों को उनकी मार्कशीट उनके स्कूल द्वारा प्रदान की जाएगी। 

HPBOSE Result: कैसे कर पाएंगे अपने परिणाम चेक ?

  • सबसे पहले छात्र अमर उजाला की आधिकारिक वेबसाइट results.amarujala.com पर जाएं।
  • यहां एचपी बोर्ड वाले अनुभाग पर क्लिक करें।
  • अब 10वीं बोर्ड रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरें।
  • सबमिट करें।
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा।
  • भविष्य की जरूरतों के लिए इसकी कॉपी डाउनलोड करें। 

एचपी बोर्ड ने 10वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस वर्ष रिधिमा शर्मा ने हाई स्कूल में टॉप किया है।

HPBOSE 10th Result: 74.61 फीसदी रहा एचपी बोर्ड 10वीं का रिजल्ट

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड 10वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी हो गया है। इस बार 15 दिन पहले रिजल्ट घोषित हुआ है। प्रमाणपत्र डिजीलाॅकर में मिलेंगे। परीक्षा परिणाम 74.61 फीसदी रहा है। 

HPBOSE Result: टॉप-10 में शामिल 92 विद्यार्थी

इस बार  91,130 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। 67988 विद्यार्थी पास हुए हैं। टॉप-10 मेरिट सूची में कुल 92 विद्यार्थी शामिल हैं। तीसरे स्थान पर तीन विद्यार्थी रहे हैं। टॉपरों में 22 सरकारी और 70 निजी स्कूल के हैं।

HP Board Result: ऐसा रहा इस साल का रिजल्ट

इस वर्ष कुल 91622 छात्रों ने 10वीं की परीक्षा दी। इसमें से 91,130 परीक्षा में शामिल हुए। एचपी बोर्ड 10वीं कक्षा की परीक्षा में 67,988 छात्र पास हुए, जबकि 12,613 फेल हुए। वहीं, 10, 474 छात्रों को कंपार्टमेंट परीक्षा में शामिल होना होगा।

HPBOSE 10th Result: टॉप-3 में 5 विद्यार्थी

पहले तीन में 5 विद्यार्थी शामिल हैं। 99.86% के साथ हमीरपुर की रिधिमा शर्मा ने टॉप किया है। रिधिमा ने 699 अंक हासिल किए हैं।

HPBOSE Result: सेकेंड टॉपर कृतिका शर्मा

99.71% प्राप्तांकों के साथ कांगड़ा की कृतिका शर्मा सेकेंड टॉपर रहीं। उन्होंने 700 में से 698 अंक हासिल किए हैं।

HPBOSE 10th Result 2024: तीसरे स्थान पर 3 विद्यार्थी

99.57 फीसदी अंको के साथ तीसरे स्थान पर 3 विद्यार्थी रहे। एचपी बोर्ड 10वीं में बिलासपुर के शिवम शर्मा, शिमला से धृति टेगटा और कांगड़ा से रूशिल सूद ने तीसरा स्थान हासिल किया है। इन सभी विद्यार्थियों ने 697 अंक हासिल किए हैं।

HPBOSE 10th Result: ऐसे चेक करें रिजल्ट

  • सबसे पहले अमर उजाला की आधिकारिक वेबसाइट results.amarujala.com पर जाएं।
  • यहां एचपी बोर्ड वाले अनुभाग पर क्लिक करें।
  • अब 10वीं बोर्ड रिजल्ट वाले लिंक पर क्लिक करें।
  • अब अपना रोल नंबर और अन्य डिटेल्स भरें।
  • सबमिट करें।
  • रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर खुलकर आ जाएगा।
  • भविष्य की जरूरतों के लिए इसकी कॉपी डाउनलोड करें।

HPBOSE Result: बोर्ड ने जारी की हेल्पलाइन

परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बोर्ड मुख्यालय में कार्य दिवस के दौरान दसवीं कक्षा के परीक्षा परिणाम से सम्बन्धित जानकारी के लिए दूरभाष नम्बर 01892-242119 (शिगला, सिरमौर, लाहुल स्पीति. किन्नौर), 01892-242128 (कुल्लू, ऊना, सोलन), 01892-242148 (हमीरपुर, बम्बा, बिलासपुर), 01892-242149 (कागडा), 01892-242151 (मण्डी) पर सुबह 10 बजे से लेकर सांय 5 बजे तक सम्पर्क कर सकते हैं। 

HPBOSE Result 2024: मानदण्ड के अनुसार घोषित हुआ रिजल्ट

बोर्ड ने बताया कि जो परीक्षार्थी लिखित और प्रायोगिक परीक्षा में से किसी विषय की परीक्षा में अनुपस्थित्त रहे है, ऐसे परीक्षार्थियों को उस विषय में अनुपस्थित दर्शाया गया है तथा परीक्षा परिणाम पूर्व निर्धारित मानदण्ड अनुसार ही घोषित किया गया है।

HPBOSE Result 2024: पुनर्मूल्यांकन के लिए 22 मई तक करें आवेदन

जिन अभ्यर्थियों को परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं का पुनर्मूल्यांकन करवाना है, वे ऑनलाइन बोर्ड की वेबसाइट पर करा सकते हैं, अभ्यर्थी 22.05.2024 तक इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। 

HPBOSE Result: पुनर्मूल्यांकन के लिए फीस

छात्र पुनर्मूल्यांकन के लिए 500 रुपये, पुनर्निरीक्षण के लिए 400 रुपये प्रति विषय की दर से दिनांक 22.05.2024 तक आवेदन कर सकते हैं। पुनर्मूल्यांकन के आवेदन करने के लिए सम्बन्धित विषय में कम से कम 20 फीसदी अंक होना अनिवार्य है। केवल ऑनलाइन के माध्यम से निर्धारित शुल्क सहित प्राप्त आवेदन पत्र ही मान्य होंगे। ऑफलाइन यान बिना शुल्क के प्राप्त आवेदन पत्रों पर विचार नहीं किया जाएगा।

2024-05-06T12:44:17Z dg43tfdfdgfd