HPCL Q4 RESULTS: हर 2 शेयर पर मिलेगा 1 शेयर फ्री, ₹16.5 का डिविडेंड भी देगी कंपनी; शुद्ध मुनाफा 25% घटा

HPCL Q4 results: भारत सरकार के स्वामित्व वाली कंपनी हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPCL) ने गुरुवार 9 मई को अपने मार्च तिमाही के नतीजे जारी किए। कंपनी ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका कंसॉलिडेटेड शुद्ध मुनाफा 25 फीसदी घट गया और 2,709.31 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने बताया कि फ्यूल की लागत बढ़ने और इसका असर ग्राहकों पर पास कर पाने में विफल रहने के चलते उसके रिफाइनिंग मार्जिन में कमजोरी आई, जिसका असर उसके मुनाफे पर दिखा। इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में HPCL का शुद्ध मुनाफा 3,608.32 करोड़ रुपये रहा था।

बोनस शेयर और डिविडेंड का ऐलान

HPCL के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने शेयरधारकों को हर 2 शेयर पर एक बोनस शेयर देने का ऐलान किया है। बोनस शेयर के लिए रिकॉर्ड डेट 21 जून तय किया गया है। इसके अलावा बोर्ड ने हर शेयर पर 16.5 रुपये का डिविडेंड देने का भी ऐलान किया है।

कंपनी का एवरेज ग्रॉस रिफाइनिंग मार्जिन (GRM) मार्च तिमाही में 9.08 डॉलर प्रति बैरल था, जो पिछले साल इसी तिमाही में 12.09 डॉलर प्रति बैरल दर्ज किया गया था।

HPCL ने बताया कि मार्च तिमाही में उसका स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 11.8 फीसदी घटकर 2,842.8 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 3,222.62 करोड़ रुपये रहा था। वहीं कंसॉलि़डेटेड शुद्ध इनकम मार्च तिमाही में 6 फीसदी घटकर 1.22 लाख करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 1.15 लाख करोड़ रुपये था।

पूरे वित्त वर्ष में HPCL का शुद्ध मुनाफा बढ़कर 16,014.61 करोड़ रुपये रहा, जबकि इसके पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 6,980.23 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा रहा था।

इस बीच HPCL के शेयर एनएसई पर करीब 3.5 फीसदी की गिरावट के साथ 504.40 रुपये के भाव पर बंद हुए। इस साल की शुरुआत से अबतक HPCL के शेयरों में करीब 26.23 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं पिछले एक साल में इसके शेयरों का भाव करीब 97.46 फीसदी बढ़ा है।

यह भी पढ़ें- Sula Vineyards का शेयर 8% तक टूटा, Q4 में मुनाफा गिरने से निवेशकों का भरोसा घटा

2024-05-09T10:09:11Z dg43tfdfdgfd