ICICI BANK Q1 RESULTS: अप्रैल-जून तिमाही में मुनाफा 15% बढ़कर ₹11059 करोड़, NPA आया नीचे

ICICI Bank June Quarter Result: प्राइवेट सेक्टर के ICICI Bank ने अप्रैल-जून 2024 तिमाही के वित्तीय नतीजे जारी कर दिए हैं। तिमाही के दौरान बैंक का स्टैंडअलोन शुद्ध मुनाफा सालाना आधार पर 14.6 प्रतिशत बढ़कर 11,059.11 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले 9648.20 करोड़ रुपये था। तिमाही के दौरान बैंक की कुल आय सालाना आधार पर 18.66 प्रतिशत बढ़कर 45,997.70 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 38,762.86 करोड़ रुपये थी।

जून तिमाही के दौरान स्टैंडअलोन बेसिस पर बैंक की कुल ब्याज आय सालाना आधार पर 17 प्रतिशत बढ़कर 38,995.78 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले 33,327.61 करोड़ रुपये थी। तिमाही के दौरान बैंक के ऑपरेटिंग खर्च सालाना आधार पर 10 प्रतिशत बढ़कर 10,529.99 करोड़ रुपये पर पहुंच गए, जो जून 2023 तिमाही में 9,522.59 करोड़ रुपये थे।

NPA कितना घटा

जून 2024 तिमाही में ICICI Bank की एसेट क्वालिटी बेहतर हुई है। ग्रॉस एनपीए रेशियो सालाना आधार पर कम होकर 2.15 प्रतिशत रह गया, जो एक साल पहले 2.76 प्रतिशत था। नेट एनपीए रेशियो भी घटकर 0.43 प्रतिशत पर आ गया, जो जून 2023 तिमाही में 0.48 प्रतिशत था। इस बीच प्रोविजंस बढ़कर 1,332.18 करोड़ रुपये पर रहे, जो जून 2023 तिमाही में 1,292.44 करोड़ रुपये थे।

डिपॉजिट्स और एडवांसेज

जून 2024 तिमाही के दौरान स्टैंडअलोन बेसिस पर बैंक के डिपॉजिट सालाना आधार पर 15 प्रतिशत बढ़कर 1,426,149.46 करोड़ रुपये हो गए, जो एक साल पहले 1,238,736.60 करोड़ रुपये थे। इस बीच एडवांसेज का आंकड़ा बढ़कर 1,223,154.27 करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो जून 2023 तिमाही में 1,057,582.60 करोड़ रुपये पर था।

Power Grid Q1 Result: जून तिमाही में कंपनी को 3,724 करोड़ रुपये का मुनाफा

ICICI Bank का शेयर 26 जुलाई को बीएसई पर करीब 1 प्रतिशत की बढ़त के साथ 1207.70 रुपये पर बंद हुआ। बैंक का मार्केट कैप 8.50 लाख करोड़ रुपये है। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 21 प्रतिशत बढ़ी है। 6 महीने में शेयर करीब 19 प्रतिशत मजबूत हुआ है। बैंक में पूरी 100 प्रतिशत हिस्सेदारी पब्लिक शेयरहोल्डर्स के पास है।

2024-07-27T09:38:04Z dg43tfdfdgfd