INDEGENE IPO ALLOTMENT: 9 मई को शेयरों का अलॉटमेंट, इन स्टेप्स के जरिए चेक करें स्टेटस

Indegene के IPO को निवेशकों का मजबूत रिस्पॉन्स मिला है। सब्सक्रिप्शन के बाद अब निवेशकों को शेयर अलॉटमेंट और लिस्टिंग का इंतजार है। आईपीओ के तहत सफल निवेशकों को शेयरों का अलॉटमेंट आज यानी 9 मई को होने की उम्मीद है। वहीं, कंपनी के शेयरों की एनएसई और बीएसई पर लिस्टिंग के लिए संभावित तारीख 13 मई है। जिन निवेशकों ने इस आईपीओ में निवेश किया है, वे रजिस्ट्रार लिंक इनटाइम प्राइवेट लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट पर अपना अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं। इंडीजीन आईपीओ का अलॉटमेंट स्टेटस NSE और BSE की वेबसाइटों के माध्यम से ऑनलाइन चेक की जा सकती है।

BSE वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx लिंक पर जाएं
  • इश्यू टाइप में Equity सेलेक्ट करें।
  • इश्यू नेम के लिए ड्रॉप डाउन मेनू से 'Indegene' सेलेक्ट करें।
  • अपना आईपीओ एप्लिकेशन नंबर या पैन नंबर टाइप करें।
  • Search पर क्लिक करें और अलॉटमेंट डिटेल आपकी स्क्रीन पर दिख जाएगा।

रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस

  • रजिस्ट्रार की वेबसाइट पर जाएं - https://linkintime.co.in/initial_offer/public-issues.html
  • ड्रॉप डाउन मेनू से 'Indegene' चुनें
  • इनमें से कोई भी सेलेक्ट क रें- पैन, एप्लिकेशन नंबर, डीपी/क्लाइंट आईडी या अकाउंट नंबर/आईएफएससी
  • क्रेडेंशियल का डिटेल दर्ज करें।

करीब 70 गुना सब्सक्राइब हुआ Indegene IPO

Indegene IPO 69.91 गुना सब्सक्राइब हो गया है। इसके तहत क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) का हिस्सा 197.55 गुना भरा है। नॉन इंस्टीट्यूशनल इनवेस्टर्स के हिस्से को 55.07 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। रिटेल इनवेस्टर्स के हिस्से को 7.95 गुना सब्सक्राइब किया गया है। एम्प्लॉई के लिए रिजर्व हिस्से को 6.48 गुना सब्सक्रिप्शन मिला है। इसे कुल 201.81 करोड़ शेयरों के लिए बोलियां मिली है, जबकि ऑफर पर 2.88 करोड़ शेयर हैं। 3 मई को Indegene ने एंकर निवेशकों से 549 करोड़ रुपये जुटाए थे। Indegene IPO के लिए प्राइस बैंड 430-452 रुपये प्रति शेयर और लॉट साइज 33 शेयर तय किया गया है।

Indegene IPO से जुड़ी डिटेल

कंपनी इस आईपीओ से 1,842 करोड़ रुपये जुटाना चाहती है। आईपीओ में नए शेयर जारी करके हासिल होने वाली आय में से 391.3 करोड़ रुपये का इस्तेमाल सब्सिडियरी ILSL Holdings Inc का कर्ज चुकाने के​ लिए करेगी। 102.9 करोड़ रुपये को मैटेरियल सब्सिडियरी Indegene Inc के पूंजीगत खर्चों के लिए रखा जाएगा। बाकी के पैसे का इस्तेमाल सामान्य कॉरपोरेट उद्देश्यों और इनऑर्गेनिक ग्रोथ के लिए किया जाएगा।

Indegene के पब्लिक ​इश्यू में 760 करोड़ रुपये के 1.68 करोड़ नए शेयर जारी होंगे। साथ ही 1,081.76 करोड़ रुपये के 2.39 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) रहेगा। OFS में Group Life Spring, BPC Genesis Fund I SPV, BPC Genesis Fund I-A SPV और CA Dawn Investments (कार्लाइल की एक एंटिटी) के पार्टनर्स के रूप में मनीष गुप्ता, डॉ. राजेश भास्करन नायर, अनीता नायर, विदा ट्रस्टीज (Fig Tree Trust के ट्रस्टी), अपनी क्षमता के मुताबिक शेयरों को बिक्री के लिए रखेंगे।

2024-05-09T12:39:25Z dg43tfdfdgfd