INDIGO ने दिया 30 AIRBUS A350 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर, वाइड-बॉडी सेगमेंट में मारी इंट्री

डोमेस्टिक और किफायती एयरलाइन इंडिगो अपने विस्तार की प्लानिंग कर रहा है. इंडिगो एयरलाइन ने 30 वाइडबॉडी A350 एयरक्राफ्ट का ऑर्डर दिया है, जिसकी पुष्टि एयरबस की है. एयरबस ने सोमवार को 30 एयरबस ए350-900 विमानों के लिए इंडिगो के ऑर्डर की पुष्टि की, जिनकी डिलीवरी 2027 से होनी है. एयरबस के इस पुष्टि के बाद जाहिर है कि इंडिगो ने डिलीवरी स्लॉट के लिए कुछ टोकन मनी का पेमेंट कर दिया है.बता दें कि एयरबस की प्राइस लिस्ट में ऑर्डर का बिल $12 बिलियन है, लेकिन एयरलाइंस ने अपने थोक ऑर्डर पर भारी छूट का फायदा उठाई होगी. बता दें कि अभी तक इंडिगो ए320 एयरक्राफ्ट का इस्तेमाल करता है, हालांकि उसके 1,000 एयरक्राफ्ट ऑर्डर पर हैं.

एयरबस ने कही ये बात

कामर्शियल एयर क्राफ्ट एयरबस के ईवीपी सेल बेनोइट डी सेंट कहा कि "हमें गर्व है कि हमारी ईंधन-कुशल,अगली पीढ़ी के A320 परिवार ने भारत में घरेलू हवाई यात्रा में क्रांति ला दी है, और अब A350 लंबी दूरी के मार्गों पर उसी सफलता को दोहराने के लिए तैयार है." सामने आई जानकारियों के अनुसार, इंडिगो एयरलाइन पैसेंजर्स की संख्या के मामले में दुनिया की बड़ी बजट वाली एयरलाइन कंपनियों में से एक है.

ये है खासियत

Airbus 350 दुनिया का सबसे लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और बेहतरीन वाइड-बॉडी एयरक्राफ्ट है. इस कामर्शियल एयरक्राफ्ट में 300 से 410 सीटें है. A350 की क्लीन शीट डिज़ाइन में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी और एरोडायनमिक शामिल हैं जो स्टैंडर्ड और कंफर्ट को शानदार बनाती हैं. इसके न्यू जनरेशन के इंजन और हल्के मैटेरियल के उपयोग से पिछली पीढ़ी के विमानों की तुलना में कम फ्यूल जलने,ऑपरेशन लागत और कार्बन डाइऑक्साइड (सीओ2) उत्सर्जन में 25 फीसदी तक कम होता है.

2024-05-07T07:52:18Z dg43tfdfdgfd