INDORE RAILWAY STATION: राऊ-महू के बीच रेलवे रूट पर दौड़ेगा करंट

Indore Railway Station: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। राऊ से महू के बीच दोहरी लाइन बिछाई जा रही है। इस दूसरी लाइन में एक मई से करंट दौड़ने वाला है। 25 हजार वाट के करंट को तारों में प्रभावित किया जाएगा। इसके लिए रेलवे ने सार्वजनिक सूचना जारी करते हुए लाइन से दूर रहने के लिए कहा है। इसके बाद मेगा ब्लाक लेकर दोहरी लाइन पर ट्रेन दौड़ा कर परीक्षण किया जाएगा।

राऊ से महू के बीच 9.50 किमी लंबे रेल रूट का दोहरीकरण किया जा रहा है। इस रूट पर रेल की पटरियां बिछाने के साथ ही बिजली से जुड़े काम भी पूरे हो चुके हैं। एक मई से इस रेल रूट की लाइन को चार्ज किया जाएगा। रेलवे द्वारा क्रासिंग पर बैरियर लगाए हैं, ताकि किसी भी हादसे से बचा जा सके।

सूत्रों का कहना है कि जल्द ही रेलवे इस रूट पर ब्लाक लेकर रेल लाइन दोहरीकरण का परीक्षण करेगा। इसके बाद महू से इंदौर तक पूरा ट्रैक डबल हो जाएगा। महू से खंडवा तक नई रेल लाइन का काम पूरा होने पर ट्रेनों का मूवमेंट बड़ेगा।

2024-04-24T02:52:26Z dg43tfdfdgfd