INDORE WEATHER UPDATE: इंदौर में रात के तापमान में दिखी बढ़ोतरी, आज हल्की बारिश के आसार

Indore Weather Update: नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। लगातार दूसरे दिन रात के तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिली। शनिवार सुबह न्यूनतम तापमान सामान्य से चार डिग्री अधिक 25 डिग्री दर्ज किया गया। सुबह न्यूनतम दृश्यता 6000 मीटर तक दर्ज की गई और आर्द्रता 41 प्रतिशत रही। सुबह हल्के बादल रहें और धूप भी निकली।

सुबह 8.30 बजे पारा 28.4 डिग्री तक पहुंचा। सुबह पश्चिमी उत्तर-पश्चिमी हवाएं 12 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति से चली। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक़, उत्तर भारत में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया हैं। अरब सागर में एक प्रति चक्रवात भी बना हुआ है। इसके असर से अरब सागर से नमी इंदौर सहित मध्य प्रदेश के कई हिस्सों तक आ रही हैं। इन मौसमी परिस्थितियों के कारण इंदौर में आज बादल छाए रहने के साथ शाम के समय हल्की बारिश होने के आसार हैं।

ग़ौरतलब है कि शुक्रवार को गर्मी से हल्की राहत रही और अधिकतम तापमान 38.7 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य था। गौरतलब हैं कि शुक्रवार सुबह इंदौर के एयरपोर्ट क्षेत्र में हल्की बूंदाबांदी हुई। वहीं प्रदेश में गुना, राजगढ़ और उज्जैन में कहीं-कहीं बूंदाबांदी हुई। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक, शनिवार को भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर और इंदौर संभाग के जिलों में कहीं-कहीं वर्षा होने की संभावना हैं।

आज का मौसम

शहर में शुक्रवार को निकली धूप ने लोगों को तपिश का अहसास करवाया, वहीं दोपहर में छाए बादलों के कारण थोड़ी राहत मिली। गुरुवार के मुकाबले शुक्रवार को दिन के तापमान में दो डिग्री की गिरावट देखने को मिली। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक शनिवार को बादल रहेंगे और तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिलेगी।

दिनांक अधिकतम न्यूनतम

इंदौर

20 अप्रैल 39 23

21 अप्रैल 38 22

भोपाल

20 अप्रैल 40 25

21 अप्रैल 39 24

उज्जैन

20 अप्रैल 41 24

21 अप्रैल 40 24

आज का तापमान

अधिकतम 38.7 डिग्री

न्यूनतम 25.4 डिग्री

आर्द्रता

अधिकतम 34 प्रतिशत

न्यूनतम 23 प्रतिशत

एक्यूआइ- 78

सूर्यास्त आज 6.49

सूर्योदय कल 6.02

2024-04-20T04:10:43Z dg43tfdfdgfd