IPHONE की चार्जिंग स्पीड कैसे करें फास्ट

iPhone की चार्जिंग स्पीड कैसे करें फास्ट

आईफोन का इस्तेमाल और इसका क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है, मगर काफी लोग इसकी स्लो चार्जिंग से परेशान  रहते हैं। आगे जानिए चार्जिंग स्पीड बेहतर करने के लिए क्या करें।

आईफोन को हमेशा असली चार्जर से ही चार्ज करें। अगर आप एपल सर्टिफाइड चार्जर का इस्तेमाल करेंगे तो आईफोन अच्छी गति से चार्ज होगा। 

आईफोन फास्ट चार्ज हो, इसके लिए आप हाई वाट वाला एडेप्टर का इस्तेमाल कर सकते हैं। 

आईफोन की चार्जिंग स्पीड बेहतर करने के लिए एयरप्लेन मोड को ऑन करें। इससे चार्जिंग पर असर पड़ता है। 

कई बार देखा गया है कि लोग फोन के बैकग्राउंड में कई एप्स को चलाते रहते हैं, ऐसे में बैकग्राउंड में सभी एप्स को बंद रखें। 

अगर आईफोन की स्क्रीन ब्राइटनेस ज्यादा होगी तो इससे चार्जिंग पर बुरा असर पड़ता है। ऐसे में ब्राइटनेस कम रखें। 

आईफोन में लो पावर मोड को ऑन करें, इस फीचर के ऑन होने से फोन की चार्जिंग स्पीड बेहतर हो जाती है। 

वायरलेस चार्जिंग से बचें। वायरलेस चार्जिंग सुविधाजनक है, मगर ये कई बार चार्जिंग स्पीड को धीमा कर देती है। 

आईफोन को गर्म होने से बचाएं, अगर फोन हीट करेगा तो चार्जिंग स्पीड पर बुरा प्रभाव पड़ता है। 

एपल की तरफ से आने वाले सॉफ्टवेयर को लगातार अपडेट करें। इससे चार्जिंग स्पीड बेहतर होती है। 

Tech

2024-05-05T08:40:10Z dg43tfdfdgfd