IPL MEGA AUCTION 2025: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 को लेकर बड़ी जानकारी आई सामने, जानें कब और कहां होगी नीलामी?

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 को लेकर इस समय एक बड़ी जानकारी सामने आ रही है. ये जानकारी लीग के आगामी ऑक्शन को लेकर है. मीडिया में जारी खबरों में आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 की तारीख सामने आ गई है. इसके मुताबिक आईपीएल के अगले सीजन के लिए मेगा ऑक्शन का आयोजन इस विदेश में हो सकता है. आईपीएल नीलामी के बाद इस बार कई टीमें पूरी तरह बदल जाएगी.

कब होगा आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का आयोजन?

आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन नवंबर महीने के तीसरे या आखिरी सप्ताह में आयोजित किया जा सकता है. क्रिकबज की रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई है. ऐसे में फैंस को इस मेगा इवेंट के लिए ज्यादा लंबा इंतजार नहीं करना होगा. वहीं मेगा ऑक्शन के पहले 15 नवंबर तक सभी टीमों को रिटेंशन खिलाड़ियों के बारे में बताना होगा. 15 नंवबर रिटेंशन की घोषणा की आखिरी तारीख होगी.

कहां लगेगी खिलाड़ियों को बोली?

रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन का आयोजन इस बार भारत में नहीं होगा बल्कि इसका आयोजन भारत के बाहर किया जा सकता है. रिपोर्ट के अनुसार, आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 को सऊदी अरब में होस्ट किया जा सकता है. हालांकि अभी इसे लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है कि ऑक्शन का आयोजन किस स्थान पर किया जाएगा.

2024-09-18T18:34:03Z dg43tfdfdgfd