IQOO NEO 7 PRO 5G: ऑफिशियली टीज हुआ आइकू का ये धांसू फोन, स्टाइलिश डिजाइन के साथ मिलेगी OLED डिस्प्ले

नई दिल्ली, टेक डेस्क। आइकू बहुत जल्द इंडियन मार्केट में अपना नया स्मार्टफोन iQoo Neo 7 Pro 5G लॉन्च करने वाला है। iQoo Neo 7 Pro 5G को अब नए ऑरेंज कलर स्कीम में आने के लिए टीज किया गया है। फोन में स्क्वायर आकार के रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ मैट फिनिश दिया गया है।  

iQoo Neo 7 Pro 5G के क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC चिपसेट पर चलने की उम्मीद है। यह 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है। आइए स्मार्टफोन के बारे में और डिटेल से जानते हैं। 

iQoo Neo 7 Pro 5G जल्द होगा लॉन्च 

iQoo India के सीईओ निपुन मार्या (Nipun Marya) ने सोमवार को एक बार फिर एक ट्विटर पोस्ट के जरिए iQoo Neo 7 Pro 5G के आने की जानकारी दी है। ट्विटर में किये गए पोस्ट में हैंडसेट को नारंगी रंग में दिखाया गया है। हैंडसेट को मैट फिनिश के साथ रियर कैमरा मॉड्यूल के साथ देखा गया है। 

पिछले हिस्से का डिजाइन iQoo Neo 7 5G और iQoo Neo 8 के डिजाइन के जैसा ही है, जिसे पिछले महीने के अंत में चीन में लॉन्च किया गया था। टीजर को 'soon coming your way' टैगलाइन के साथ पोस्ट किया गया है। 

iQoo Neo 7 Pro 5G की स्पेसिफिकेशन्स 

iQoo Neo 7 Pro 5G के स्पेसिफिकेशन और कीमत पहले भी कई बार लीक हो चुके हैं। इसकी कीमत 38,000 से 42,000 रुपये के बीच होने की उम्मीद है। इसे 16GB तक रैम और 256GB इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। iQoo Neo 7 Pro 5G में 6.78-इंच 1.5K OLED डिस्प्ले के साथ 144Hz तक की रिफ्रेश रेट और 1,300 nits की पीक ब्राइटनेस के साथ आने की उम्मीद है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8+ Gen 1 SoC चिपसेट है। स्मार्टफोन को LPDDR5 रैम और UFS 3.1 इनबिल्ट स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। 

iQoo Neo 7 Pro 5G का कैमरा 

स्मार्टफोन में एक ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट दिया जा सकता है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट और 2MP मैक्रो और डेप्थ सेंसर के साथ 50MP का प्राइमरी कैमरा होगा जो सैमसंग SOCELL GN5 सेंसर से लैस होगा। इसमें 16MP का सेल्फी कैमरा के साथ आने की उम्मीद है। IQoo Neo 7 Pro 5G में 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,000mAh की बैटरी होगी।

2023-06-05T13:44:27Z dg43tfdfdgfd