ITR FILING 2024: कब जारी होगा फॉर्म 16, क्यों है जरूरी

Income Tax Return Filing 2024: इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने का मौसम है, इसकी समय सीमा 31 जुलाई 2024 तक है। लेकिन आखिरी मिनट के तनाव से बचने के लिए आईटीआर फाइल करने की तैयारी कर लेना ही बुद्धिमानी है। नौकरीपेशा लोगों के लिए अपना इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) दाखिल करने के लिए फॉर्म 16 एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। वेतनभोगी व्यक्तियों के लिए यह दस्तावेज महत्वपूर्ण है क्योंकि यह वित्तीय वर्ष के दौरान स्रोत पर टैक्स कटौती (TDS) का डिटेल दिखाता है, जिसमें वेतन, भत्ते और भत्तों सहित आपकी सभी कमाई का सारांश होता है। अगर आप प्रति वर्ष 2.5 लाख रुपए से अधिक कमाते हैं, तो आपके नियोक्ता को आपको फॉर्म 16 सौंपना चाहिए।

फॉर्म 16 कब जारी किया जाएगा?

फॉर्म 16 जारी करने की अंतिम तिथि 15 जून 2024 है। अगर आपके नियोक्ता या कंपनी ने अप्रैल 2023 से मार्च 2024 तक टीडीएस निकाला है तो फॉर्म 16 आपको 15 जून 24 तक देना होगा। अगर आपका फॉर्म 16 खो जाता है तो आप अपनी कंपनी से डुप्लीकेट मांग सकते हैं। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा लागू वित्तीय वर्ष के लिए आईटीआर दाखिल करने की कुल समय सीमा 31 जुलाई है जब तक कि सरकार इसे नहीं बढ़ाती है। इसलिए अगर आपको 15 जून को फॉर्म 16 प्राप्त होता है तो आपको अपना टैक्स रिटर्न दाखिल करने के लिए ठीक 45 दिन मिलेंगे।

ITR फाइलिंग के लिए फॉर्म 16 क्यों जरूरी?

फॉर्म 16 एक बहुत ही महत्वपूर्ण दस्तावेज है क्योंकि यह आपकी आय के सबूत के तौर पर करता है कि सरकार को आपके नियोक्ता द्वारा लिया गया टैक्स प्राप्त हुआ है। यह आयकर विभाग के साथ आपका आयकर रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया में मदद करता है। यह वेतन आय के प्रमाण के रूप में कार्य करता है। कई बैंक और वित्तीय संस्थान लोन के लिए आवेदन करते समय किसी व्यक्ति की साख की जांच करने के लिए फॉर्म 16 का अनुरोध करते हैं। अपने फॉर्म 16 के साथ तैयार रहने से आईटीआर दाखिल करने की प्रक्रिया आसान हो सकती है और समय सीमा नजदीक आने पर आप तनाव मुक्त रह सकते हैं।

2024-05-07T12:41:08Z dg43tfdfdgfd