KAUN BANEGA CROREPATI: भारत के प्रधानमंत्री से जुड़ा है KBC 16 का आठवां सवाल, क्या आपको मालूम है इसका सही जवाब

एंटरटेनमेंट डेस्क, नई दिल्ली। सोनी टीवी का फेमस शो 'कौन बनेगा करोड़पति' के अभी तक 15 सीजन आ चुके हैं और इसका हर सीजन हिट रहा है। अब जल्द ही अमिताभ बच्चन इसका 16वां सीजन लेकर आने वाले हैं, जिसके रजिस्ट्रेशन के लिए सवालों का सिलसिला भी शुरू हो गया है। अभी तक इसके 7 सवाल लोगों के सामने आ चुके हैं और अब इसका 8वां सवाल भी सामने आ गया है।

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 16 का आठवां सवाल भारत के प्रधानमंत्री से जुड़ा है, जिसमें पद संभालते समय उनकी उम्र के बारे में सवाल किया गया है। चलिए जानते हैं क्या है इसका सवाल और जवाब देने वाले लोग 4 मई रात 9 बजे से पहले इसका जवाब भेज दें।

यह भी पढ़ें: KBC 16 के सातवें सवाल का ISRO के 'गगनयान मिशन' से है कनेक्शन, करेंट अफेयर्स वालों का भी फ्यूज हो जाएगा दिमाग!

कौन बनेगा करोड़पति 16 का 8वां सवाल

प्रश्न: पहली बार पद संभालते समय, इनमें से किस भारतीय प्रधानमंत्री की उम्र सबसे अधिक थी?

A) पंडित जवाहरलाल नेहरू

B) श्री लाल बहादुर शास्त्री

C) डॉ मनमोहन सिंह

D) श्री मोरारजी देसाई

ऐसे कर सकते हैं गेम में रजिस्ट्रेशन

कौन बनेगा करोड़पति 16 के इस सीजन में रजिस्ट्रेशन करने के लिए लोगों को व्हाट्सएप और एसएमएस के जरिए अपने सवाल का जवाब देना होगा। व्हाट्सएप से रजिस्ट्रेशन के लिए अपने फोन में KBC लिखिए और इसे 8591975331 इस नंबर पर भेज दीजिए। वहीं, अगर आप एसएमएस से रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, तो लिखें KBC आपका जवाब (A/B/C/D) इसके बाद आपकी आयु और आपका लिंग (M/F/O) लिखकर इसे 5667711 पर भेज दें।

कौन बनेगा करोड़पति 16 के रजिस्ट्रेशन में पूछे गए पिछले 7 सवाल...

7) ग्रुप कैप्टन प्रशांत बालकृष्णन नायर,अजीत कृष्णन, अंगद प्रताप और विंग कमांडर शुभांशु शुक्ला को 2024 में इनमें से कौन सा सम्मान दिया गया?

A) ऐस्ट्रोनॉट विंग्स (सही जवाब)

B) मार्शल्स बैटन

C) प्रेसिडेंट्स कलर्स

D) वीर चक्र

6) इनमें से कौन सी पर्वत श्रृंखला उसी महाद्वीप पर नहीं है, जिसमें हिमालय है?

A) काराकोरम (सही जवाब)

B) हिंदु कुश

C) पामीर

D) रॉकीज

5) हिंदी फिल्म एनिमल में, बॉबी देओल का पात्र इनमें से क्या करने की क्षमता खो देता है?

A) देखना

B) स्वाद लेना

C) सूंघना

D) बोलना (सही जवाब)

4) 18वीं लोकसभा का चुनाव लड़ने के लिए किसी व्यक्ति की न्यूनतम उम्र कितनी होनी चाहिए।

A) 20 वर्ष

B) 25 वर्ष (सही जवाब)

C) 30 वर्ष

D) 35 वर्ष

3) ऑस्ट्रेलियन ओपन 2024 में पुरुष युगल जीतने के बाद, ओपन युग में ग्रैंड स्लैम जीतने वाले सबसे उम्रदराज पुरुष टेनिस खिलाड़ी कौन बने?

A) लिएंडर पेस

B) सोमदेव देववर्मन

C) रामकुमार रामनाथन

D) रोहन बोपन्ना (सही जवाब)

2) उत्तर प्रदेश के शहर मिर्जापुर और आगरा, दोनों को इनमें से किसके लिए भौगोलिक संकेतक या जीआई टैग प्राप्त है?

A) पान

B) लकड़ी के खिलौने

C) चावल

D) दरी (सही जवाब)

यह भी पढ़ें: KBC 16 में पूछा गया रणबीर कपूर की Animal से ये आसान सा सवाल, क्या आपको पता है जवाब?

1) श्री कर्पूरी ठाकुर, जिन्हें 2024 में मरणोपरांत भारत रत्न से सम्मानित किया गया था, किस राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री थे?

A) उत्तर प्रदेश

B) राजस्थान

C) पंजाब

D) बिहार (सही जवाब)

2024-05-04T10:34:31Z dg43tfdfdgfd