KEC INTERNATIONAL Q1 RESULTS: जून तिमाही में डबल हुआ मुनाफा, 6000 करोड़ रुपये जुटाएगी कंपनी

KEC International Q1 results: इलेक्ट्रिक ट्रांसमिशन टावर बनाने वाली कंपनी KEC इंटरनेशनल ने FY25 की पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर दोगुना हो गया है। कंपनी ने इस अवधि में 87.6 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया है। पिछले साल की समान तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट 42 करोड़ रुपये था। बीते शुक्रवार को कंपनी के शेयरों में 0.55 फीसदी की गिरावट देखी गई। यह स्टॉक BSE पर 880.05 रुपये के भाव पर बंद हुआ है। कंपनी का मार्केट कैप 22,625 करोड़ रुपये है।

KEC International का रेवेन्यू 6.3 फीसदी बढ़ा

जून तिमाही में KEC इंटरनेशनल का रेवेन्यू सालाना आधार पर 6.3 फीसदी बढ़कर 4512 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान कंपनी की ऑपरेटिंग इनकम या EBITDA 10.6 फीसदी बढ़कर 270 करोड़ रुपये हो गई, जिसमें EBITDA मार्जिन 6 फीसदी रहा।

KEC International जुटाएगी 6000 करोड़ रुपये

KEC इंटरनेशनल ने क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) और नॉन-कन्वर्टिबल डिबेंचर (NCD) जारी करके फंड जुटाने की योजना भी बनाई है। कंपनी का इरादा कुल 6000 करोड़ रुपये तक जुटाने का है। इसमें से कंपनी इक्विटी या अन्य इक्विटी-बेस्ड इंस्ट्रूमेंट जारी करके क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट के माध्यम से 4500 करोड़ रुपये जुटाएगी।

इसके अलावा, एक या अधिक चरणों में प्राइवेट प्लेसमेंट के माध्यम से 1500 करोड़ रुपये का NCD जारी किया जाएगा। इसके अलावा, कंपनी ने ऑपेरशन को सुचारू बनाने के लिए अपने केबल बिजनेस को नई सब्सिडियिरी कंपनी को ट्रांसफर करने का निर्णय लिया है।

KEC इंटरनेशनल को हाल ही में मिला है बड़ा ऑर्डर

KEC इंटरनेशनल को भारत और अमेरिका में ट्रांसमिशन और डिस्ट्रीब्यूशन प्रोजेक्ट्स के लिए ₹1422 करोड़ के नए ऑर्डर मिले हैं। KEC इंटरनेशनल ने पावर ग्रिड कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (PGCIL) से भारत में 765 kV और 400 kV ट्रांसमिशन लाइनों के लिए कॉन्ट्रैक्ट हासिल किया है। इसके अलावा, कंपनी संयुक्त राज्य अमेरिका (USA) में सबस्टेशन स्ट्रक्चर की सप्लाई करेगी।

2024-07-27T10:53:18Z dg43tfdfdgfd