LOK SABHA CHUNAV 2024: कांग्रेस नेता केपी कंषाना से मारपीट, कृषि मंत्री पर आरोप

Lok sabha chunav 2024: मुरैना. नईदुनिया प्रतिनधि। मुरैना लोकसभा क्षेत्र की सुमावली विधानसभा के नायकपुरा गांव में कांग्रेस नेता केपी कंषाना से मारपीट का मामला सामने आया है। केपी कंषाना कृषि मंत्री एदल सिंह के ही परिवार के हैं और कृषि मंत्री के रिश्ते में पौते हैं।

लेकिन दोनों में राजनीतिक रूप से विरोध हैं। बताया जाता है कि नायकपुरा में जब केपी सिंह कंषाना कांग्रेस के लिए वोटिंग कराने के लिए गए थे तो वहां भी दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया।

हालांकि झगड़ा पोलिंग बूथ पर नहीं हुअ, बल्किगांव में हुआ है। झगड़े की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई। लेकिन इस दौरान झगड़े में भाजपा समर्थकों के एक वाहन को क्षतिग्रस्त करने की भी सूचना मिली है। घटना के बाद शिकायत करने के लिए केपी कंषाना पुलिस थाने भी पहुंचे हैं।

केपी कंषाना ने कृषि मंत्री एदल सिंह पर आरोप लगाया है कि उनके इसारे पर उनके साथ व उनके भाई व मां के साथ मारपीट की गई है। झगडे के बाद गांव में तनाव की स्‍थति बन गई है। हालांकि झगडेे सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा था। इसलिए गांव में स्‍थ‍िति अधिक नहीं बिगडी।

2024-05-07T08:28:45Z dg43tfdfdgfd