LOK SABHA CHUNAV: यूपी में चुनाव आयोग के सख्ती का असर, 1 मार्च से अब तक 32281.70 लाख की शराब, ड्रग और नकदी जब्त

Lok Sabha Election 2024: यूपी में लोकसभा चुनाव के पहले से ही प्रशासन व्यवस्था कड़ी कर दी गई थी. वहीं निर्वाचन आयोग का इस चुनावी माहौल में कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है. 1 मार्च 25 अप्रैल 2024 तक कुल 32281.71 लाख रुपये की सामग्री जब्त हो चुकी है. उत्तर प्रदेश में प्रवर्तन एजेंसियों और उड़नदस्तों द्वारा अवैध शराब, नकदी आदि की जब्ती संबंधी निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कड़ाई से अनुपालन किया जा रहा है. इसी क्रम में आबकारी, आयकर, पुलिस एवं नार्कोटिक्स विभाग एवं अन्य प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा 25 अप्रैल, 2024 को कुल 127.51 लाख रुपए कीमत की शराब, ड्रग व नगदी आदि जब्त किया गया.

इस तरह 1 मार्च से 25 अप्रैल, 2024 तक कुल 32281.70 लाख रुपए कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नकदी आदि जब्त किए जा चुके हैं. प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि गुरुवार को 127.51 लाख रुपए कीमत की शराब, ड्रग व नगदी जब्त की गई. इसमें 13.93 लाख रुपए नकद, 49.95 लाख रुपए कीमत की 18628.60 लीटर शराब, 63.62 लाख रुपए कीमत की 193367.70 ग्राम ड्रग व 0.01 लाख रुपए कीमत की अन्य सामग्री शामिल है. इसके साथ ही पुलिस की टीम लगातार इसके लिए ऑपरेशन कर रही है.

क्या बोले मुख्य निर्वाचन अधिकारी 

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि 1 मार्च से 25 अप्रैल तक जो 32281.70 लाख रुपए कीमत की शराब, ड्रग, बहुमूल्य धातुएं व नगदी जब्त की गई है, उसमें 3181.54 लाख रुपए नकद, 4435.47 लाख रुपए की शराब, 21346.72 लाख रुपए कीमत की ड्रग, 2161.59 लाख रुपए कीमत की बहुमूल्य धातुएं एवं 1156.39 लाख रुपए कीमत की अन्य सामग्री शामिल है.

22 अप्रैल को प्रमुख जब्ती में जनपद हमीरपुर की हमीरपुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 23.09 लाख रुपए नकद, जनपद झांसी की झांसी नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 31.85 लाख रुपए नकद तथा जनपद कानपुर नगर की आर्य नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में 71 लाख रुपए नकद धनराशि पकड़ी गई थी.

ये भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: उन्नाव से बसपा प्रत्याशी को बड़ा आरोप, कहा- 'बीजेपी सांसद साक्षी महाराज ने दी धमकी'

2024-04-27T06:41:09Z dg43tfdfdgfd